TRENDING TAGS :
आज से कुंभ मेले पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ
वरिष्ठ फोटो पत्रकार जितेन्द्र प्रकाश कुंभ मेले पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी श्रीगंगा कल्याण सेवा समिति के बैनर तले मेला के लाल रोड (पुलिस लाइंस के सामने) पर मीडिया के सामने बुधवार को दोपहर 12 बजे से शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्य अतिथि किन्नर अखाडा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जी है जबकि अध्यक्षता ओम नम: शिवाय के पूज्य गुरुदेव करेगे।
प्रयागराज: वरिष्ठ फोटो पत्रकार जितेन्द्र प्रकाश कुंभ मेले पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी श्रीगंगा कल्याण सेवा समिति के बैनर तले मेला के लाल रोड (पुलिस लाइंस के सामने) पर मीडिया के सामने बुधवार को दोपहर 12 बजे से शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्य अतिथि किन्नर अखाडा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जी है जबकि अध्यक्षता ओम नम: शिवाय के पूज्य गुरुदेव करेगे।
यह भी पढ़ें.....राम मंदिर विवाद पर जगद्गुरु स्वरूपानंद सरस्वती की दो टूक, हम करवाएंगे भव्य निर्माण
विशिष्ट अतिथि हरियाणा के चरखी दादरी आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज और बीकानेर के महामण्डलेश्वर स्वामी सरयूदास महराज है। वरिष्ठ फोटो पत्रकार जितेन्द्र प्रकाश ने बताया कि इस फोटो प्रदर्शनी में कुंभ मेले के सभी संत - महात्माओ और संस्थाओ के छायाचित्र सहित अन्य जानकारियो पर आधारित छायाचित्र लगेगा। यह सभी के अवलोकनार्थ सुबह 10 बजे से खुली रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!