TRENDING TAGS :
आंधी तूफान ने मचाई तबाही, महिला समेत 2 की मौत कई घायल
सहारनपुर: शनिवार को आए तेज आंधी तूफान में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस तूफान में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सड़कों पर होर्डिंग और पेड़ गिरने से आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
2 की मौत
-चिलकाना थाना क्षेत्र के सड़क कातला गांव में तेज आंधी ने एक महिला की जान ले ली।
-रात के समय पड़ोसी की दीवार गिरने से मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
-दोनों को मलबे के नीचे से निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां मां ने दम तोड़ दिया।
-गंभीर रूप से घायल बेटी का उपचार चल रहा है
घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया
-सीकरी गांव में आंधी से दीवार गिरने की दूसरी घटना में मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
-मृतक सहारनपुर से गांव लौटा था, जहां घर के करीब ही पड़ोसी की तीसरी मंजिल की दीवार गिर गई।
-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
कई मकानों की दीवारें ध्वस्त हो गईं
तूफान का कहर
-रविवार तड़के फिर आए तूफान ने शहर में कहर बरपाया।
-कोर्ट रोड, देहरादून रोड, अंबाला रोड, रेलवे रोड, नेहरू मार्किट आदि इलाकों में सड़कों पर लगे होर्डिंग्स के परखच्चे उड़ गए।
-हसनपुर पुलिस चौकी के निकट एसडीए का मार्ग सूचक बोर्ड सड़क पर आ गिरा।
-विश्वकर्मा चौक पर पुलिस बूथ के परखच्चे उड़ गए। कई पेड़ सड़कों पर गिर गए।
-दाबकी जुनारदार की पारस विहार रेलवे कॉलोनी में करीब 30 फुट लंबी दीवार गिर गई।
-दीवार गिरने से पवन सिंह, मारूतिनंदन, अवधेश सिंह, अनिल सिंह, राम आधार सिंह, वासुनंदन, अभिiनंदन घायल हो गए।
-सभी को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-इसी तरह देवबंद, गंगोह, रामपुर मनिहारान, नकुड़, बड़गांव, बिहारीगढ़, बेहट, छुटमलपुर, सरसावा, तीतरो, गागलहेड़ी, मुजफ्फराबाद इलाकों में तूफान से भारी नुकसान हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!