सपा नेता के कॉलेज में अवैध वसूली, गुस्साए छात्रों ने दिया धरना

जिले के शिकोहाबाद में सपा नेता के कॉलेज में छात्राओं से अतिरिक्त 10 हजार रूपए वसूलने का मामला सामने आया है। इससे गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यलय पर पहुंच कर धरना दिया। इसके बाद जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए।

priyankajoshi
Published on: 26 Jan 2017 5:22 PM IST
सपा नेता के कॉलेज में अवैध वसूली, गुस्साए छात्रों ने दिया धरना
X

फिरोजाबाद : जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा रहा हैं। वहीं कई दर्जन बीटीसी के छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रहे है। जिले के शिकोहाबाद में सपा नेता के कॉलेज में छात्र-छात्राओं से अतिरिक्त 10 हजार रूपए वसूलने का मामला सामने आया है। इससे गुस्साएं छात्रों ने गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर धरना दिया। इसके बाद जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए।

स्टूडेंट्स ने लगाया आरोप

-इसकी छात्रों से सपा नेताओं की ओर से कॉलेज में अवैध वसूली की जा रही है।

-दरअसल मामला यह है कि समाजवादी पार्टी के फिरोजाबाद के एमएलसी दिलीप यादव के भाई ब्लाक प्रमुख दिनेश यादव पर बीटीसी के छात्रों ने आरोप लगाया है।

-स्टूडेंट्स का आरोप है कि दिनेश यादव दबंगई के दम पर अपने कॉलेज एसआरडी कॉलेज और एफएस कॉलेज में मनमानी फीस वसूल रहे है।

-सरकारी फीस 41 हजार रूपए देने के बाद एक्सट्रा 10 हजार पांच सौ रूपए देने का दबाब बना रहे है और उन्हें एग्जाम नहीं देने दिए जा रहे हैं।

-सभी 60 से 70 छात्रों ने डीएम ऑफिस जाकर उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है।

-छात्रों का ये भी आरोप है कि उन्हें कल गालियां दी गई और उनके साथ मारपीट भी की गई।

क्या कहना हैं डिप्टी एसपी का?

प्रेम प्रकाश डिप्टी एसपी का ने कहा है कि 28 जनवरी को दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। उसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!