TRENDING TAGS :
युवक ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में दरोगा को ठहराया जिम्मेदार
सहारनपुर: दो भाइयों की आपसी लड़ाई को एक दरोगा ने इतना तूल दिया कि एक प्रताड़ित भाई ने सुसाइड कर ली। आत्महत्या से पहले मृतक ने अपने सुसाइड नोट में स्थानीय थाने के एक दरोगा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
जहर खाकर दी जान
-कस्बा नागल निवासी सुरेन्द्र ने शुक्रवार को परेशान हालत में जहरीला पदार्थ खा लिया।
-हालत बिगड़ने पर परिजन उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
-शुक्रवार दोपहर बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
-अंतिम संस्कार के बाद मृतक के कमरे में उसके कपड़ों में रखा सुसाइड नोट मिला।
दरोगा पर आरोप
-सुसाइड नोट ने सुरेंद्र की मौत का राज खोला तो परिवार वालों के होश उड़ गए।
-सुसाइड नोट में सुरेंद्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार नागल थाने के एक दारोगा को ठहराया है।
-आरोपी दारोगा कबूल सिंह का कहना है कि मृतक के विरूद्ध लेनदेन की तहरीर आई है, सुरेन्द्र को थाने बुलाया गया था मगर वह नहीं आया।
-थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है, तहरीर आई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!