TRENDING TAGS :
सुहेलदेव एक्सप्रेस की तर्ज पर जल्द आएगा 'सुहेलदेव' डाक टिकट
भारतीय रेलवे की सुहेलदेव एक्सप्रेस की तर्ज पर सुहेलदेव नाम का डाक टिकट होगा। 25 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुहेलदेव डाक टिकट को प्रचलन में ला सकते हैं। आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए फिर एक नया पहल किया है।
लखनऊ: भारतीय रेलवे की सुहेलदेव एक्सप्रेस की तर्ज पर सुहेलदेव नाम का डाक टिकट होगा। 25 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुहेलदेव डाक टिकट को प्रचलन में ला सकते हैं। आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए फिर एक नया पहल किया है।
यह जानकारी 18 फरवरी को केंद्रीय संचार स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर से दिल्ली के लिए सुहेलदेव ट्रेन चल रही है। अति पिछड़े समाज को उचित सम्मान देने के मकसद से सुहेलदेव एक्सप्रेस की शुरुआत की गई और फिर उसी पटरी पर केंद्र सरकार चल रही है। जल्द ही सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया जाएगा।
यात्रियों को मिला है लाभ
सुहेलदेव एक्सप्रेस सेवा का आगाज करने का श्रेय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को दिया जाता है। पूर्वांचल के गाजीपुर जिले के रहने वाले मनोज सिन्हा लगातार यात्रियों को बेहतर ट्रेन सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सुहेलदेव ट्रेन को हरी झंडी दी और गाजीपुर से दिल्ली जाने में यात्रियों को लगातार इसका लाभ मिल रहा है। सुहेलदेव महाराज के नाम पर यह गाड़ी चालू की गई है और अब इसी तर्ज पर सुहेलदेव डाक टिकट जारी होने जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!