TRENDING TAGS :
जिला अस्पताल में बीजेपी विधायक के सामने गुर्गों ने डाक्टर को पीटा
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला अस्पताल में लम्भुआ विधानसभा के बीजेपी विधायक देवमणि दुबे के गुर्गों ने उनकी मौजूदगी में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घुसकर विकलांग डाक्टर की जमकर धुनाई की। आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने इसके बाद इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दी हैं। बाद में दोनों ओर से कोतवाली नगर में तहरीर दी गई।
ये भी देखें:योगी सरकार अभी तक रिव्यू नहीं कर पाई सरकारी वकीलों की सूची
समर्थक की शिकायत पर पहुंचे थे विधायक
मामला ये था कि विधायक देवमणि दुबे समर्थक भीम सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुआ था, जिसे वार्ड में ले जाकर भर्ती करना था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय किसी की सुन नहीं रहा था, नाराज भीम ने इस बात की शिकायत विधायक से की और कुछ देर के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में आ धमके।
ये भी देखें:5 सितंबर को चलेगी लखनऊ मेट्रो, योगी-राजनाथ करेंगे उद्घाटन
दो सिपाहियों ने पिटते हुए डाक्टर को बचाया
प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो विधायक ने इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर दीपक जायसवाल से जानकारी लेनी चाही तब तक विधायक समर्थक विकलांग डाक्टर दीपक पर टूट पड़े और उनकी धुनाई शुरु कर दी। तभी एक आरोपी का मेडिकल कराने के लिए दो सिपाही इमरजेंसी में पहुंचे, यहां डाक्टर को पिटता देख सिपाहियों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर डाक्टर की जान बच सकी। लेकिन डाक्टर को काफी चोट आ गई थी।
ये भी देखें:यहां मत आना ! ब्रिटिश टाइम में गोमती नदी पर बना पुल मौत का कुआं
अज्ञात के विरुद्ध डाक्टरों ने कोतवाली में दिया तहरीर
घटना के बाद दीपक जायसवाल के साथी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तत्काल इमरजेंसी और अन्य सेवा ठप कर दिन। आंदोलित डाक्टर सीएमएस योगेन्द्र यती के पास पहुंचे, लेकिन सीएमएस ने मामले में चुप्पी साध ली। यहाँ से निराश डाक्टर कोतवाली पहुंचे और अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक तहरीर पुलिस को दी।
ये भी देखें:ये हैं CJI दीपक मिश्रा के वो ऐतिहासिक फैसले, जिनसे मिली उन्हें प्रसिद्धि
विधायक ने डाक्टर और स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप
उधर अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बीजेपी विधायक समर्थकों को लेकर कोतवाली नगर पहुंचे। यहां उन्होंने डाक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। विधायक ने बचाव में सामने आए दोनों सिपाहियों पर नशे में गाली-गलौज करने का भी आरोप मढा। और फिर विधायक की ओर से एक तहरीर कोतवाली नगर में दी गई।
ये भी देखें:OH: तो इसलिए टीवी शो में एक्टिंग को लेकर नर्वस हैं सिंगर अलका याज्ञनिक
जांच के बाद दर्ज होगा केस
फिलहाल कोतवाली नगर के इंचार्ज एस.के मिश्रा ने बताया कि दोनों ही ओर से तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा दोषी जो भी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!