TRENDING TAGS :
Sultanpur News: सुल्तानपुर के 4 लालों ने रोशन किया जिले का नाम, UPSC 2024 मेंस में हासिल की शानदार सफलता
Sultanpur UPSC Toppers: UPSC 2024 मेंस में सुल्तानपुर के चार मेधावियों — दिशा, शुभम, गौरव और अनुराग ने हासिल की सफलता। जिले का नाम किया रोशन, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर।
UPSC Sultanpur Toppers
UPSC Sultanpur Toppers: सुल्तानपुर जिले के लिए सोमवार की सुबह खुशियों की सौगात लेकर आई, जब चार होनहार युवाओं ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा दिया। दिशा द्विवेदी, शुभम मिश्रा, गौरव पटेल और अनुराग रंजन वत्स ने अपने जुनून और मेहनत से वह कर दिखाया जो हर युवा का सपना होता है।
दिशा ने पिता का सपना किया पूरा
लखनऊ में रहने वाली, लेकिन मूल रूप से कुड़वार थाना क्षेत्र के ऊंच गांव की दिशा द्विवेदी ने 672वीं रैंक हासिल की है। दिशा के पिता प्रो. महेंद्र द्विवेदी ने वर्षों पहले बेटी को अफसर बनाने का सपना देखा था, जो अब हकीकत बन चुका है। दिशा ने 18-20 घंटे की कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया।
शुभम की दूसरी बड़ी कामयाबी
हरपुर, अखंडनगर के शुभम मिश्रा ने 333वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर चुके शुभम पहले भी 2022 में यूपीएससी में चयनित हो चुके हैं। इस बार उनकी रैंक में भारी सुधार हुआ है।
गौरव की सफलता से परिवार गदगद
राहुलनगर, ताजुद्दीनपुर के गौरव पटेल ने 613वीं रैंक प्राप्त की है। गौरव के पिता घनश्याम वर्मा इफको से सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। गौरव के छोटे भाई भी सिविल सेवा की तैयारी में जुटे हैं, जिससे परिवार को दोहरी उम्मीद है।
अनुराग का जज्बा बना प्रेरणा
मोतिगरपुर क्षेत्र के अनुराग रंजन वत्स ने 651वीं रैंक हासिल की है। तीन बार यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के बावजूद अनुराग ने हार नहीं मानी और आखिरकार इंटरव्यू के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। उनकी यह लगन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।