Sultanpur News: ओम प्रकाश राजभर का ऐलान: बिहार में एनडीए के साथ चुनाव, अखिलेश पर साधा निशाना

Sultanpur News: सुभासपा प्रमुख ने यूपी की सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं

Taaquweem Fatma
Published on: 17 Sept 2025 8:30 PM IST
Sultanpur News: ओम प्रकाश राजभर का ऐलान: बिहार में एनडीए के साथ चुनाव, अखिलेश पर साधा निशाना
X

Sultanpur News

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज अल्पसंख्यक कल्याण एवं कैबिनेट मंत्री तथा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर में ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी।वलीपुर बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में राजभर ने 75 किलो का केक बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह के साथ मिलकर काटा।

इसी दौरान शिवकुमार सिंह ने सुभासपा का दामन थाम लिया।पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,अखिलेश यादव साढ़े आठ साल सत्ता में रहे और खजाने को लूटते रहे। अब महल का माल खत्म हो गया है। उनके पास मुसलमान,पिछड़ा और एससी वर्ग का हक लूटने की मशीन है।मंत्री राजभर ने सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर जिले के 72 गांवों में उत्सव भवन बनाए जा चुके हैं, जबकि प्रदेश के 57,461 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की तैयारी चल रही है। उन्होंने जनता को पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने और पीएम मोदी द्वारा घोषित 3 करोड़ आवास निर्माण योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में बेटी के साथ हैवानियत करने वाले आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई जारी है। महारैली को डॉ अरविंद राजभर और ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनीत सिंह,संगठन मंत्री मनोज शर्मा,धर्मराज कश्यप, बाबूलाल धुरिया, रविशंकर विश्वकर्मा, राजाराम मुसहर्रा, प्रदीप कुमार,अरविन्द राजभर (प्रतिनिधि), मंगरु राजभर,लक्ष्मी कोरी,कौशल्या राजभर, तारावती मौर्या,अखिलेश शर्मा,तेजप्रसाद कोरी,संतोष राणा,ब्लॉक अध्यक्ष विनीत तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!