TRENDING TAGS :
Sultanpur News: कादीपुर गोलीकांड: दो आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sultanpur News: सुल्तानपुर के पटेल नगर में मामूली विवाद पर फायरिंग, तीन लोग घायल, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार
Sultanpur News: जिले के कादीपुर क्षेत्र में पटेल नगर चौराहे पर सोमवार रात एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। कार सवार दबंगों ने पहले एक युवक की पिटाई की और फिर बीच-बचाव करने आए लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीकांड में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सुल्तानपुर में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, जबकि एक घायल मोहम्मद नईम का इलाज सुल्तानपुर में जारी है।
घटना का विवरण
यह मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे का है, जहां जवाहर नगर निवासी मोहम्मद नईम पान लेने गया था। वहीं कार सवार युवकों से उसका किसी बात पर विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट और फिर फायरिंग में बदल गया।
गोलीकांड में मोहम्मद नईम, उसका साथी एहसान (निवासी घोसी), और उज्ज्वल सिंह (निवासी विवेकानंद नगर) घायल हो गए। फायरिंग की सूचना मिलते ही जिले के डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
देर रात पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की, जिनमें शामिल हैं:
अंकित सिंह (28 वर्ष), निवासी जलालपुर
शनि सिंह (29 वर्ष), निवासी धूरीपुर
राहुल राजपूत (30 वर्ष), निवासी जलालपुर
दो अज्ञात
पुलिस को देर रात सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र छोड़कर भागने की फिराक में हैं। घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अंकित सिंह और राहुल राजपूत के पैरों में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!