Sultanpur News: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने छीन ली मासूम की जान, मां गंभीर रूप से झुलसी

Sultanpur News: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक हृदय विदारक हादसा सामने आया। पूरे लाला मजरे सोनबरसा गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी।

Newstrack          -         Network
Published on: 21 April 2025 2:07 PM IST
Death news
X

Old Man Found Hanging in Suspicious Circumstances Family Alleges Murder Jaithara news (Photo: Social Media)

Sultanpur News: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक हृदय विदारक हादसा सामने आया। पूरे लाला मजरे सोनबरसा गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। रात करीब 12 बजे हरीश वर्मा के छप्पर वाले मकान में अचानक आग लग गई, जिसमें उनकी दो वर्षीय मासूम बेटी पूनम की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी गीता (35) गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

3 बच्चों के साथ घर में सो रही थी मां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। घर में उस समय गीता अपने 3 बच्चों के साथ सो रही थीं। जैसे ही आग की लपटें उठीं, मोहल्ले में हड़कंप मच गया। गीता किसी तरह अपने बेटों 11 वर्षीय मनीष और 6 वर्षीय सुजीत को बाहर निकाल पाईं, लेकिन नन्ही पूनम लपटों में फंस गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुबह होते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुलाब सिंह और थानाध्यक्ष बल्दीराय नारदमुनि सिंह ने जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story