Sultanpur News: सुल्तानपुर का लाल चमका प्रदेश में, आदर्श यादव ने इंटरमीडिएट में लहराया परचम

Sultanpur News: जिलाधिकारी और प्रधानाचार्य ने दी बधाई। मां सहायक अध्यापिका तो पिता की है मोबाइल की दुकान। आदर्श बनना चाहता है आईएएस

Taaquweem Fatma
Published on: 25 April 2025 2:27 PM IST (Updated on: 25 April 2025 3:03 PM IST)
Sultanpur News: सुल्तानपुर का लाल चमका प्रदेश में, आदर्श यादव ने इंटरमीडिएट में लहराया परचम
X

Up Board intermediate topper Aadarsh Yadav (photo: social media )  

Sultanpur News: सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (झारखंड) के छात्र आदर्श यादव ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने जिले में भी टॉप कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। आदर्श की इस शानदार सफलता से उनके परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

विद्यालय के स्टाफ ने आदर्श यादव की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उन्हें और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने आदर्श के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी लगन और मेहनत की सराहना की है। आदर्श यादव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से कुल 484 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि 96.80% है।

सफलता पर गांव और क्षेत्र में जश्न का माहौल

आदर्श की इस सफलता पर उनके गांव और क्षेत्र में भी जश्न का माहौल है। लोग उनके घर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं। आदर्श की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है, जो कड़ी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करने का संदेश देती है। सरस्वती विद्या मंदिर में भी खुशी की लहर है और विद्यालय प्रबंधन आदर्श की इस उपलब्धि को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मान रहा है। आदर्श यादव की इस शानदार सफलता ने सुल्तानपुर जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।

बनना चाहते हैं आईएएस

जिला अधिकारी कुमार हर्ष ने भी आदर्श को बधाई दी है,जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने भी आदर्श की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। आदर्श की मां ललिता यादव सहायक अध्यापिका है तो पिता मुम्बई में मोबाईल की दुकान करते हैं। आदर्श के दो भाई और दो बहन हैं। बड़ा भाई भी परस्नातक की तैयारी कर रहा है। एक बहन टीचर है तो दूसरी छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। आदर्श की मां ने बताया कि आदर्श 10 से 15 घण्टे पढ़ाई करता था बचपन से होनहार है। आदर्श का सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है आगे वो यूपीएससी की तैयारी में जुटेंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story