सुपर बायर स्टेट: सीएम योगी के नेतृत्व में जेम पोर्टल के माध्यम से देश में सर्वाधिक खरीद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासकीय कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सार्वजनिक खरीद में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों को व्यापक स्तर पर मान्यता एवं प्रोत्साहन मिल रहा है।

SK Gautam
Published on: 17 Dec 2019 10:11 PM IST
सुपर बायर स्टेट: सीएम योगी के नेतृत्व में जेम पोर्टल के माध्यम से देश में सर्वाधिक खरीद
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को जेम पोर्टल के माध्यम से देश में सर्वाधिक खरीद के लिए ‘सुपर बायर स्टेट’ के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित नेशनल पब्लिक प्रोक्योरमेण्ट काॅन्क्लेव में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश को यह पुरस्कार प्रदान किया।

ये भी देखें : गरीबों की खुशहाली नहीं चाहती कांग्रेस: स्वतंत्र देव सिंह

प्रदेश सरकार के प्रयासों को व्यापक स्तर पर मान्यता एवं प्रोत्साहन मिल रहा है

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं प्रमुख सचिव डाॅ0 नवनीत सहगल ने आज यहां लोक भवन में मुख्यमंत्री जी को ‘सुपर बायर स्टेट’ पुरस्कार सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासकीय कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सार्वजनिक खरीद में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों को व्यापक स्तर पर मान्यता एवं प्रोत्साहन मिल रहा है।

राज्य सरकार शासकीय कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सार्वजनिक खरीद में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है: मुख्यमंत्री

ये भी देखें : जरा हट के! बेहद हॉट और बोल्ड हैं इस क्रिकेटर की पत्नी

उत्तर प्रदेश को प्रदान किया गया ‘सुपर बायर स्टेट’ का राष्ट्रीय अवाॅर्ड इसका नवीनतम उदाहरण है

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश को जेम पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक 3431.67 करोड़ रुपए की खरीद करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। राज्य सरकार ने शासकीय विभागों एवं सम्बन्धित संस्थाओं में क्रय व्यवस्था के लिए भारत सरकार के गवर्नमेण्ट ई-मार्केट प्लेस (जेम) की व्यवस्था को लागू किया है। जेम के माध्यम से उत्पादों के क्रय पर विशेष बल दिया जा रहा है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!