TRENDING TAGS :
बाहूबली मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा
उत्तर प्रदेश के बाहूबली मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है...
सोशल मीडिया से फोटो
मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में बंद
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर फैसला सुनाते हुए उसे यूपी के जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से शिफ्ट कर यूपी की जेल भेजा जाये. इस बार में एमपी एमएलए कोर्ट तय करेगी कि यूपी की किस जेल में मुख्तार अंसारी को रखा जायेगा. यूपी की योगी सरकार मुख्तार अंसारी को यूपी लाकर इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में उसके खिलाफ चल रहे मुकदमों का निपटारा कराना चाहती है. लेकिन मुख्तार अंसारी यूपी नहीं आना चाहता था. विधायक को एनकाउंटर का डर सता रहा था. यूपी सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने मामले में दायर रिट याचिका में आरोप लगाया कि वर्तमान में मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी में कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं, इस कारण उसका यूपी की जेल में ट्रांसफर करना महत्वपूर्ण है.
मुख्तार अंसारी पर दर्ज हैं 50 से ज्यादा मामले
मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी की विभिन्न अदालतों में 50 मुकदमे दर्ज हैं, जिसके लिए यूपी सरकार मुख्तार को यूपी लाने की कोशिश में लगी थी. गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में इन दिनों दस मुक़दमे हैं. इसके अलावा बाकी नौ मुकदमों में छह में इन दिनों गवाही के साथ ट्रायल चल रहा है. बाकी तीन मुकदमों में अभी अदालत ने मुख्तार पर चार्ज फ्रेम यानी आरोप तय नहीं किये हैं.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!