TRENDING TAGS :
मायावती-अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा...
उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर तानाशाही की जा रही है। जो काम मोहन भागवत ने कहा था वही मोदी जी कर रहे हैं।हमारी मोदी जी से कोई लड़ाई नहीं है बस विचारों और सिद्धांतों की लड़ाई है जिसको हैं सभी साथ मिलकर लड़ेंगे।
लखनऊ: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज शाम बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हम मायावती और अखिलेश यादव से एक शिष्टाचार मुलाकात करने आये हैं।
ये भी पढ़ें— मकर संक्रांति: जानिए अखाड़ों के स्नान का समय और पूजन का शुभ मुहूर्त
उन्होंने कहा कि सबसे छोटे हैं हम और सबका आशीर्वाद लेने आये हैं। लालू जी ने यही कल्पना की थी कि उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन हो, मायावती और अखिलेश यादव मिलकर चुनाव लड़े। जिस तरह से देश मे अघोषित इमरजेंसी लगाई गई है, संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें— मकर संक्रांति पर्व पर देखें कुंभ की शानदार तस्वीरें
उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर तानाशाही की जा रही है। जो काम मोहन भागवत ने कहा था वही मोदी जी कर रहे हैं।हमारी मोदी जी से कोई लड़ाई नहीं है बस विचारों और सिद्धांतों की लड़ाई है जिसको हैं सभी साथ मिलकर लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें— अखिलेश बताये, पीएम उम्मीदवार मुलायम होंगे या मायावती: योगी
उन्होंने लालू जी आज इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने मोदी जी के आगे घुटने नही टेके। हमारी जब मूछ भी नही आई थी तब हमपर केस करा दिया गया था। 14-15 साल की उम्र में हमपर केस कर दिया गया था जिसमे हमारे चाचा नीतीश का भी हाथ था। देश मे इतिहास में पहली बार आरबीआई के गवर्नर ने इस्तीफा दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!