गणेश विसर्जन में फोड़ा बम-मची भगदड़, वैन में दस हजार बम बरामद

By
Published on: 15 Sept 2016 9:28 PM IST
गणेश विसर्जन में फोड़ा बम-मची भगदड़, वैन में दस हजार बम बरामद
X

कानपुर: गणेश विसर्जन के दौरान बम फोड़ने से जुलूस में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने वैन में जा रहे आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। वैन में आतिशबाजी वाले दस हजार बम बरामद किए गए हैं। भीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बे में गणेश विसर्जन का जुलुश निकल रहा थाl इसी दौरान दो युवक शाहरुख और मोहित ने जुलुश में बम फोड़ दिया। बम की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जुलुश में भगदड़ मच गई। लेकिन भीड़ मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को पकड़ लियाl जब उनसे पूछा गया तो नया खुलासा हुआ कि एक मारुती वैन भर कर उनके पास बम है। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

चेक करने के लिए फोड़ा बम

आरोपी शाहरुख के मुताबिक, हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर से यह बम लेकर लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में जुलूस दिखा तो सोचा एक बम चेक करके देख लें।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हमीरपुर में होता है अवैध कारोबार

जानकारों के मुताबिक हमीरपुर जिले में बड़ी संख्या में सुतली बम और दईमार और आतिशबाजी बम बनाए जाते हैं। ये यह पूरा कारोबार अवैध रूप से चलता हैl इसकी वजह है कि इसका लाइसेंस बहुत ही मंहगा होता है। साथ ही यह इतनी आसानी से नहीं बनता। बम बनाये जाने का कारोबार अलग-अलग होता है। किसी गांव के लोग कागज की नलकी बनाते है, तो दूसरी जगह बारूद मिलाया जाता है और दूसरी स्थान पर इसकी भराई होती है।

की जा रही है जांच

घाटमपुर सीओ जीतेंद्र कुमार के मुताबिक, यह बम नहीं पटाखे हैं। युवकों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये माल कहां से आया और कहां जा रहा था।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!