TRENDING TAGS :
खंभा गिरने से छात्र की मौत के बाद मथुरा में बवाल, पुलिस पर भी हमला
कोसीकलां: कस्बे के निकासा मोहल्ले में सोमवार को पेड़ काटते वक्त बिजली का खंभा गिर गया। खंभे की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद उग्र लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया। बड़ी मुश्किल से लोग शांत हुए। छात्र के घरवालों ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की है।
क्या है मामला?
-निकासा में रहने वाले अनीस और यूनुस घर के अंदर लगा नीम का पेड़ काट रहे थे।
-पेड़ की एक डाल बिजली के तारों पर गिरी और उसके बोझ से खंभा भी टूटकर गिर गया।
-गिरते खंभे के नीचे 12 साल का छात्र कैफ आ गया और उसकी मौत हो गई।
-मौके पर लोग जुट गए और अनीस और यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
-इस दौरान अनीस और युनुस समेत चार लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिसवालों पर हमला
-शाम करीब साढ़े 4 बजे चौकी इंचार्ज लोकेश भाटी मौके पर पहुंचे।
-पुलिस के देरी से पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया और पुलिसवाले मौके से भाग निकले।
-थाने से फोर्स पहुंची तो लोगों ने पथराव और फायरिंग भी की। पुलिस ने इस पर लाठियां भांजीं।
-सीओ छाता पीयूष कुमार ने चौकी इंचार्ज को वहां से तुरंत चले जाने का आदेश दिया।
बाजार हुए बंद
-निकासा में बवाल की खबर मिलते ही लोगों को चार साल पहले कोसी दंगे की याद ताजा हो गई।
-बलदेवगंज चौराहे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
-इससे दुकानदार डर गए और दुकानें बंद हो गईं।
-पुलिस अफसरों ने इस बीच निकासा में लोगों को समझाया और बवाल खत्म हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!