TRENDING TAGS :
डॉ. मुरली मनोहर जोशी की मनाई तेरहवीं, मौन-हवन के बाद बांटी पूड़ियां
कानपुर: बीजेपी सांसद डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सात फरवरी को मुरली मनोहर जोशी का पुलता फूंकने के बाद शुक्रवार को कुछ लोगों ने उनकी तेरहवीं तक मना डाली। मौन-हवन के बाद पूड़ियां बांटी गईं।
क्या है मामला?
-एक जनवरी को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश प्रधान महासचिव पप्पू तारा चंद डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मिलने के लिए उनके ऑफिस गए।
-पप्पू तारा चंद उनसे एक ट्रांसफर के सिलसिले में मिलने गए थे।
-पप्पू का आरोप है कि उस समय जोशी ने उनसे कहा था कि क्या अब ब्राह्मण दलित की पैरवी करेगा।
-सासंद ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके दलित समाज का अपमान किया गया है।
मौन रखने के बाद हवन भी किया गया।
इस तरह मनाया तेरहवीं
-अखिल भारतीय मंजदूर संघ के महासचिव पप्पू तारा चंद की अगुआवाई में दलित समाज के लोगों ने तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन किया।
-मुरली मनोहर जोशी की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाई।
-दो मिनट का मौन धारण किया गया। हवन के बाद पूड़ियां भी बांटी गईं।
पूड़ियां भी बांटी गईं
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!