TRENDING TAGS :
बंदरों का आतंक: देखिए पर्यटकों के बाद अब कौन बना इनका शिकार
ताजनगरी में इन दिनों बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। बीते दिनों पर्यटकों पर हमले के बाद बन्दरों ने एक सर्राफ से रूपयों से भरा बैग छीनने का मामला सामने आया है। आगरा में नाई की मंडी में धाकरन चौराहे पर बंदरों ने सर्राफ का दो लाख रुपये से
आगरा : ताजनगरी में इन दिनों बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। बीते दिनों पर्यटकों पर हमले के बाद बन्दरों ने एक सर्राफ से रूपयों से भरा बैग छीनने का मामला सामने आया है। आगरा में नाई की मंडी में धाकरन चौराहे पर बंदरों ने सर्राफ का दो लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद लोगों ने पीछा उसका पीछा किया तो बंदरो ने बैग में से साठ हजार रुपया फेंक दिये और बैग लेकर भाग गए।
यह भी पढ़ें .....गर्मी से ताजनगरी बेहाल, 40 के पार पहुंचा तापमान, पर्यटक हुए परेशान
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नाई की मंडी हलका मदन निवासी सर्राफ विजय बंसल बेटी नैनसी के साथ बैंक में दो लाख रुपये जमा करने गए थे। उनका खाता धाकरान चौराहे पर नाथ कॉम्प्लेक्स पर एक बैंक में है। रुपयों से भरा थैला नैनसी के हाथ में था। बैंक की पहली सीढ़ी चढ़ते समय वहां मौजूद तीन-चार बंदरों ने उससे रुपये से भरा वह थैला छीन लिया। इसके बाद सर्राफ और उनकी बेटी के शोर मचाने पर बैंक के गार्ड और पुलिसकर्मियों ने बंदरों का पीछा किया। तो बंदरों ने सौ-सौ रुपए की छह गड्डियां नीचे फेंक दी। दो हजार के नोटों की गड्डी जिसमें 70 नोट थे, वह लेकर भाग गए। सर्राफ ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। बंदर पुलिस को नोट की गड्डी दिखाकर पूरी इमारत में दौड़ाते रहे। सर्राफ विजय बंसल ने बताया कि बैग में दो लाख रूपये थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


