गैंगरेप के बाद 5 साल से फरार चल रहे थे आरोपी, पुलिस ने रखा था इनाम, ऐसे आये पकड़ में

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सादुल्लानगर पुलिस ने दो ऐसे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो विगत 5 सालों से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Aditya Mishra
Published on: 23 Dec 2018 8:37 PM IST
गैंगरेप के बाद 5 साल से फरार चल रहे थे आरोपी, पुलिस ने रखा था इनाम, ऐसे आये पकड़ में
X

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सादुल्लानगर पुलिस ने दो ऐसे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो विगत 5 सालों से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। जिसके बाद से उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें...ये हैं बलरामपुर की दबंग महिला सीडीओ, अधिकारियों को चैंबर से भगाने का आरोप

ये है पूरा मामला

मामला थाना सादुल्लानगर से जुड़ा हुआ है जहां साल 2014 में 4 लोगों ने मिलकर एक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 323 , 376, 427 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई के दौरान दो सह अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए थे और उन्हें जेल भेज दिया गया था।

लेकिन 10-04-2014 को दर्ज हुए इस मुकदमें के बाद से यह दोनों आरोपी सादुल्लानगर छोड़कर फरार हो गए थे। 5 सालों तक सादुल्लानगर व जिला पुलिस उनकी तलाश में खाक छानती रही। अब 5 सालों बाद पुलिस को एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की दोनों सादुल्लानगर के ही मुबारकपुर मोड़ के निकट मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें...बलरामपुर:जिला जज का बड़ा फैसला,हत्या मामले में महिला को सुनाई उम्रकैद

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और मुबारकपुर मोड़ के निकट ही दोनों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम अकबर अली पुत्र मोहम्मद अली व दूसरे ने मकसूद पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासीगण कम्मरपुर थाना सादुल्लानगर बताया। फरार दोनों आरोपियों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि साल 2014 में दर्ज हुये गैंगरेप के मामले में यह दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। 5 सालों बाद इनकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। इसी प्रकार यह अभियान जारी रहेगा और जिले में पुराने से पुराने मुकदमे में जो भी अभियुक्त/आरोपी फरार चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें...यूपी के बलरामपुर में विहिप के भोलेन्द्र ने दी त्रिशूल दीक्षा, बंटी कृपाण जैसी चीज

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!