TRENDING TAGS :
UP में मुस्लिम वोटों की राजनीति तेज: कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी तो बीएसपी ने गुड्डू जमाली को आगे बढ़ाकर सपा की चिंता बढ़ाई
UP Politics: मुलायम सिंह को तीन बार और अखिलेश यादव को एक बार सीएम बनाने में इनकी बड़ी भूमिका रही है।
गुड्डू जमाली, अखिलेश यादव और इमरान प्रतापगढ़ी (काॅन्सेप्ट फोटो: सोशल मीडिया)
UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने गोटियां बिछानी शुरू कर दी हैं। खासतौर से मुस्लिम वोटों के लिए कांग्रेस और बीएसपी ने अपनी चाल चल दी है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले तेज तर्रार शायर इमरान प्रतापगढ़ी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर अपने तेवर साफ कर दिए हैं। उधर बीएसपी ने भी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बीएसपी विधानमंडल दल का नेता बनाकर आने वाली राजनीति के संकेत दे दिए हैं। इन दोनों ही विपक्षी दलों के इन फैसलों से यूपी की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी थोड़ा असहज हो सकती है।
समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी झंडा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
बहुजन समाज पार्टी का झंडा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!