TRENDING TAGS :
विकासीय परियोजना पर डाका, शाहदरा ड्रेन के पुल से चोरी हुआ लाखों का सामान
शहर में बदमाशों के निशाने पर शहर की विकासीय परियोजना है। दिल्ली-नोएडा यातायात को बेहतर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ों रुपए खर्च कर एमपी-2 शाहदरा ड्रेन पर पुल का निर्माण कराया।
नोएडा : शहर में बदमाशों के निशाने पर शहर की विकासीय परियोजना है। दिल्ली-नोएडा यातायात को बेहतर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ों रुपए खर्च कर एमपी-2 शाहदरा ड्रेन पर पुल का निर्माण कराया। इसका निर्माण दिल्ली सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने किया। महज 6 महीने में ही बदमाश पुल के नीचे लगे स्टील गार्डर की बेस, वर्टिकल प्लेट, ब्रेकट और नट बोल्ट चुरा कर ले गए। खबर मिलने के तुरंत बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही को तुरंत बंद कराया गया। प्राधिकरण की ओर से मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से की गई है।
जानकारी के मुताबिक, एमपी-2 मार्ग पर शाहदरा ड्रेन पर जीपीआई मॉल की तरफ शाहदरा ड्रेन की पुल की चौड़ाई बढ़ाई गई। इसे वाहन चालकों के लिए मार्च-2017 में खोला गया। रविवार (08 अक्टूबर) सुबह करीब 11 बजे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुल के नीचे लगा काफी सामान गायब था।
जिसमे 395 नट बोल्ट प्रति नट बोल्ट का वजन करीब 350 ग्राम, 600 किलोग्राम के तीन नट ब्रेकिट, 30 किलोग्राम की 4 नट बोटम प्लेट, 110 किलोग्राम के 4 नट वैब प्लेट गायब है। ऐसे में कुल एक लाख 46 हजार 500 रुपए का सामान गायब था।
यह सारा सामान पुल सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। लिहाजा पुल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। वहीं, अवर अभियंता हरिओम यादव ने मामले की शिकायक कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!