TRENDING TAGS :
जालौन : तीसरे चरण का पंचायत चुनाव कल, जिला प्रशासन की पूरी है तैयारी
जालौन में 26 अप्रैल को तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है । जनपद के 9 विकास खंडो की 574 ग्राम पंचायत 930 छेद पंचायत और 25 जिला पंचायत सदस्य सीट के लिए मतदान के लिए ।
पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे लोग (फोटो :सोशल मीडिया )
जालौन: जालौन में 26 अप्रैल को तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है । जनपद के 9 विकास खंडो की 574 ग्राम पंचायत 930 छेद पंचायत और 25 जिला पंचायत सदस्य सीट के लिए मतदान के लिए । रविवार को सभी विकास खंडों से पोलिंग पार्टियां रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में रवाना की गई।
बता दे कि जिले में 25 जिला पंचायत सदस्य 574 ग्राम पंचायत प्रधान पद एवं 930 क्षेत्र पंचायत व 6939 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। कर्मचारियों की तैनाती व प्रशिक्षण पहले ही पूर्ण करा लिया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी 9 ब्लॉकों को सेक्टर व जोनल के हिसाब से अलग अलग बांटा गया है। सभी क्षेत्र के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
आज जनपद की 9 विकास खंडों से पोलिंग पार्टियां रवाना किया जा रहा है जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले में चुनाव कर्मियों के साथ मजिस्ट्रेटो की भी तैनाती की गई है। इसमें 9 जोनल 52 स्टेटिक 151 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि 9 विकास खंडों की 574 ग्राम पंचायतों 25 जिला पंचायत 930 क्षेत्र पंचायत सीट के लिए 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मत डाले जाएंगे। इसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना किया जा रही है। बताया कि जनपद में 10 लाख 61 हजार 51 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जनपद में 1027 मतदान स्थल और 1845 मतदेय स्थल के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई है।
इन जगहों पर रवाना हुए पोलिंग पार्टी
मतदान कराने के लिए 8120 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । इसके अलावा 20% कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है। वहीं कोरोना गाइडलाइन के तहत जनपद में पहली बार मतदान कराया जा रहा है सभी पोलिंग पार्टियों कोविड 19 की सुरक्षा के लिए कोविड किट दी जा रही है। जनपद के डकोर ब्लॉक में मतदान कराने के पोलिंग पार्टी उरई कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी जालौन की विवेकानंद इंटर कॉलेज कोंच से एस आर पी इंटर कॉलेज कदौरा कि स्वर्गीय गफूर खान महाविद्यालय, नदीगांव की एसडीएम महाविद्यालय, तीसरा रामपुरा कि स्वर्गीय रामदत्त, द्विवेदी इंटर महाविद्यालय, माधवगढ़ वीर बहादुर महाविद्यालय, कुढौदसे लक्ष्मी देवी महाविद्यालय, मदारीपुर और महेवा की मंडी समिति स्थल कालपी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से झांसी ललितपुर जालौन का पुलिस बल तैनात रहेगा जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी मतदान के दिन ना हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!