चुनाव मैदान में उतरा 30 पार्टियों वाला बहुजन मोर्चा, प्रदेश विभाजन हैं एजेंडा

यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छोटी पार्टियां बड़ी पार्टियों से टकराने के लिए लामबंद हो चुकी है। वैसे तो उत्तर प्रदेश की सियासी जंग में हमेशा नए-नए रंग देखने को मिलते हैं लेकिन छोटी पार्टियां नए अंदाज में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए इसे और दिलचस्प बना देती है।

priyankajoshi
Published on: 24 Jan 2017 6:51 PM IST
चुनाव मैदान में उतरा 30 पार्टियों वाला बहुजन मोर्चा, प्रदेश विभाजन हैं एजेंडा
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छोटी पार्टियां बड़ी पार्टियों से टकराने के लिए लामबंद हो चुकी है। वैसे तो उत्तर प्रदेश की सियासी जंग में हमेशा नए-नए रंग देखने को मिलते हैं लेकिन छोटी पार्टियां नए अंदाज में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए इसे और दिलचस्प बना देती है।

विधानसभा चुनाव 2017 में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी से प्रदेश को मुक्त कराने का आह्वान करते हुए 30 दलों के संयुक्त मंच बहुजन मोर्चा ने जनता से अपील की है कि 'इस चुनाव में प्रदेश विभाजन समर्थक दलों की सरकार बनाएं, जिससे चार प्रदेशों की स्थापना कर प्रदेश की बदहाली दूर की जा सके।'

राष्ट्रीय दलों पर लगाया प्रदेश को लूटने का आरोप

'कोल्हापुरी चप्पल' निशान वाली बहुजन विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र ने कहा कि 'आजादी के बाद यूपी के विकास के निराशाजनक सफर के लिए सपा, बीजेपी, कांग्रेस और बसपा जैसे बड़े दल और उनकी गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। इनकी वजह से प्रदेश बर्बादी की कगार पर आ खड़ा हुआ है।

'उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन बार मुलायम सिंह, चार बार मायावती,चार बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी की सरकार बनी। इस दौरान इन्होंने प्रदेश को भरपूर लूटा। केशव चंद्र ने जनता से अपील की है कि वे इन चारों दलों के बहकावे में न आएं और प्रदेश में बहुजन मोर्चा नीति गठबंधन की सरकार बनाएं।

प्रदेश विभाजन से होगा प्रदेश का विकास

केशव चन्द्र ने कहा कि यह साफ़ है कि जब-जब बड़े राज्यों को छोटे राज्यों में बांटा गया है उनका विकास हुआ है। विकास और अच्छी कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश का विभाजन बेहद जरूरी है। अगर ऐसा होता है तो इन दलों को नुकसान होगा। प्रदेश विभाजन पर जोर देते हुए केशव चंद्र ने कहा, प्रदेश का बंटवारा जनता का आंदोलन है, नेताओं का नहीं।

मिलकर करेंगे सीट का बंटवारा

बहुजन मोर्चा के साथ हाथ मिलाने वाले दलों की जानकारी देते हुए केशव चंद्र ने बहुजन विजय पार्टी, बहुजन क्रान्ति पार्टी (मार्क्सवाद-अम्बेडकरवाद), पीपुल्स ग्रीन पार्टी, भारतीय समाज पार्टी, हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी, हमारी अपनी पार्टी समेत कुल 30 दलों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी दलों की एक संयुक्त बैठक होगी, जिसमें सीटों के तालमेल पर विचार किया जाएगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!