TRENDING TAGS :
जानिए एडीजी ने क्यों कहा अवैध प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों पर करें कार्रवाई
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था और प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण के नियंत्रक प्राधिकारी पीवी रामाशास्त्री ने अपने कार्यालय में प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के अवैध प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों से कार्रवाई करें।
लखनऊ: प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था और प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण के नियंत्रक प्राधिकारी पीवी रामाशास्त्री ने अपने कार्यालय में प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के अवैध प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों से कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें...आप भी बनना चाहते हैं BJP का सदस्य, तो बस करना होगा ये काम
प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण के नियत्रंक प्राधिकारी पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि जनपदों के भीतर प्राधिकरण सुरक्षा अभिकरण के नोडल अधिकारी पदभार देख रहे अपर पुलिस अधीक्षक और उनके सहायक के रुप में क्षेत्राधिकारी अवैध प्राइवेट सुरक्षा अभिकरणों के विरुद्ध कार्रवाही करें। वहीं, वैध लाइसेंस धारक सुरक्षा एजेसिंयों के संचालकों से बातचीत कर एक्ट नियमावली के प्रावधानों का अनुपालन करने को कहे।
रामाशास्त्री ने बैठक में विशेष रुप से कहा कि भारत सरकार की ओर से सुरक्षित कैश ट्रान्सर्पोटेशन के लिए मॉडल रुल 2018 लागू किया गया है। इसके अन्तर्गत प्रदेश में संचालित कैश ट्रान्सर्पोटेशन के कार्य का निर्वाहन कर रही एजेसियों से शीघ्र लाइसेंस प्राप्त किये जाने की भी अपेक्षा की गयी है। कैश ट्रान्पोर्टेशन के लिए भारत सरकार की जारी (स्टैन्डर्ड आपरेटिंग पोसीजर) एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी गाइडलाइन का कठोरता से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें...रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
इस दौरान सेन्ट्रल एसोशिएसन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इन्डस्ट्री (कैप्सी) के चेयरमैन, कैप्सी के सदस्यों एवं मुख्यालय के अधिकारियों सहित जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, लखनऊ एवं कानपुर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!