TRENDING TAGS :
बच्चों की मौत: परिवार में पसरा मातम, मौके पर पहुंचे ADG-IG समेत SP-DM
थाना लालगंज क्षेत्र में हुए घटना के प्रकरण में घटना स्थल , ग्राम कामापुर लेहडिया बंधा का आज वाराणसी जोन के एडीजीपी ब्रज भूषण शर्मा, आईजी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम सुशील कुमार पटेल, अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर: थाना लालगंज क्षेत्र में हुए घटना के प्रकरण में घटना स्थल , ग्राम कामापुर लेहडिया बंधा का आज वाराणसी जोन के एडीजीपी ब्रज भूषण शर्मा, आईजी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम सुशील कुमार पटेल, अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा आस-पास उपस्थित ग्रामीणों से बात कर जानकारी प्राप्त किया। एडीजीपी द्वारा निरीक्षण के बाद बताया गया कि मामले की जांच के लिये एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द की खुलासा कर दोषी के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें: माल भाड़े आय का नया रिकॉर्ड जारी, झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने दी ये जानकारी
एसपी के अनुसार...
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिसम्बर को दोपहर ग्राम बामी थाना लालगंज निवासी श्याम नरायन तिवारी पुत्र दीनबन्घु तिवारी द्वारा थाना लालगंज पर एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत अपने परिवार के तीन बच्चे सुघांशु उर्फ विनय पुत्र राजेश तिवारी उम्र-14 वर्ष, शिवम पुत्र राकेश कुमार तिवारी उम्र- 14 वर्ष तथा हरिओम तिवारी एवं डीएम पुत्र मुन्नालाल तिवारी उम्र-14 वर्ष के दिनांक 1 दिसम्बर को दोपहर घर से बेर खाने व जंगल घूमने गये थे, घर वापस न आने की सूचना दिया गया।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Video-2020-12-03-at-20.53.38.mp4"][/video]
परिजनों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा मुकदमा दर्ज कर धारा-363 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों बच्चें की तलाश करते हुये उनके शव को ग्राम कामापुर लेहडिया बंधे में पानी से निकाल लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में शरीर पर आयी चोट के आधार पर मानते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
थाना लालगंज क्षेत्र के बामी गाँव मे तीन बच्चों के हत्या के मामले पर एडीजीपी के निर्देश पर मुकदमा धारा 363 से तरमिमी धारा 302,201 में दर्ज किया। जो ग्राम बामी निवासी 03 बच्चों की मृत्यु के संबंध में पंजीकृत हुआ है, के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित प्रभारी निरीक्षक लालगंज, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल व प्रभारी स्वाट टीम की एसआईटी का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें: Tender Palm Hospital: हुआ हेल्थ चेकअप’ और ‘टीकाकरण शिविर’ का आयोजन
इस अभियोग की विवेचना गहराई से करने, सुसंगत साक्ष्यो का संकलन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं विवेचना का गुण- दोष के आधार पर निष्पक्ष निस्तारण हेतु एसआईटी का गठन अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा किया गया है। जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा।
रिपोर्ट: ब्रिजेन्द्र दुबे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!