TRENDING TAGS :
पांडु नदी में तैरने उतरे तीन बच्चों की मौत, जलपरी श्रद्धा से थे इम्प्रेस्ड
पांडू नदी में तैरने गए तीन बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश में जुटी है।
कानपुरः जलपरी श्रद्धा के कानपुर से वाराणसी तक गंगा में तैरने से इम्प्रेस्ड तीन बच्चे पांडु नदी में तैरने उतरे। नदी में तेज बहाव था और ये तीनों उसमें बह गए। घरवालों को इसकी जानकारी किसी ने फोन पर दी। इससे तीनों के घर में हाहाकार मच गया। मंगलवार देर रात नदी से दो बच्चों की लाशें गोताखोरों ने बरामद कर ली थीं। एक बच्चे की तलाश जारी थी।
नदी में डूबे बच्चे की मां विलाप करती हुई
क्या है पूरा मामला ?
-पनकी थानाक्षेत्र स्थित पनका गांव में रहने वाले सुनील के दो बेटे दिव्यांशु (10) हिमांशु (12) हैं।
-परिजनों ने बताया कि दोनों बेटे मंगलवार को स्कूल से घर आए।
-इसके बाद दोनों भाई पड़ोस में रहने वाले अजीत के बेटे लकी के घर किताब लेने की बात कहकर घर से निकले।
-काफी देर तक बच्चों के घर न आने पर परिजन बच्चों का पता लगाने के लिए पड़ोसी के घर पहुंचे।
-जहां उन्हें पता चला कि तीनों बच्चे किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकले गए।
नदी में डूबे तीसरे बच्चे की तलाश करते गोताखोर
यह भी पढ़ें ... उफनाती गंगा की लहरों में तैरकर कानपुर से फतेहपुर पहुंची नन्ही जलपरी श्रद्धा
किसी ने फोन पर परिजनों को बच्चों के नदी में डूबने की दी जानकारी
-देर शाम तक बच्चों के घर वापस न आने पर परिजन परेशान हो गए।
-परिजनों ने कई जगह पूछताछ की लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल सका।
-परिजन बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंचे।
-इस बीच किसी ने परिजनों को फोन किया।
-फोन करने वाले ने तीन बच्चों के सचेंडी से गुजर रही पांडू नदी में डूबे जाने की जानकारी दी।
-इस मामले की जानकारी होने पर परिजन नदी के किनारे पहुंचे।
-जहां उन्हें तीनों बच्चों के कपडे़ मिले।
अस्पताल में विलाप करते बच्चों के परिजन
यह भी पढ़ें ... बाघ ने एक और ग्रामीण को बनाया शिकार, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर लगाया जाम
दो बच्चों के शव मिले
-पुलिस और गोताखोरों ने पांडु नदी में दूर तक बच्चों की तलाश शुरू की।
-मंगलवार देर रात तक दो बच्चों के शव मिल गए थे। एक की तलाश जारी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!