TRENDING TAGS :
Moradabad News: अवैध नशे के तीन कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद
Moradabad News: मुरादाबाद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एसओजी के सहयोग से आज एक ऐसे गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करते थे।
मुरादाबाद: अवैध नशे के तीन कारोबारी गिरफ्तार: Photo - Social Media
Moradabad News: मुरादाबाद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एसओजी के सहयोग से आज एक ऐसे गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करते थे और युवाओं को देने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजक्शन (narcotic injection) की खेप भी बरामद की है।
मुरादाबाद जनपद में जोर शोर से चल रहे नशे के कारोबार पर आज थाना सिविल लाइन पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई
पकड़े गए आरोपियों में सरफराज, वसीम और नितेश नाम के इन युवकों पर आरोप है कि ये लोग मेरठ से लाकर नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई मुरादाबाद के युवाओं को देते थे।
मुरादाबाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इनके पास से 8 हजार से भी ज्यादा वो नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है जो एमबीबीएस डॉक्टर की सलाह पर ही किसी को दिए जा सकते है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!