तीन राइस मिलों ने किया एक हजार मीट्रिक टन चावल का गबन, दो के खिलाफ केस दर्ज

जनपद अंबेडकरनगर में पीसीएफ क्रय एजेंसी का लगभग एक हजार मीट्रिक टन चावल तीन राइस मिलों द्वारा गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला प्रबन्धक पीसीएफ रितेश यादव ने दो राइस मिलरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है।

Dharmendra kumar
Published on: 5 Oct 2019 9:18 PM IST
तीन राइस मिलों ने किया एक हजार मीट्रिक टन चावल का गबन, दो के खिलाफ केस दर्ज
X

लखनऊ: जनपद अंबेडकरनगर में पीसीएफ क्रय एजेंसी का लगभग एक हजार मीट्रिक टन चावल तीन राइस मिलों द्वारा गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला प्रबन्धक पीसीएफ रितेश यादव ने दो राइस मिलरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है, जबकि एक के खिलाफ डीईएमओ व एआरसीएस की आख्या के आधार पर कार्रवाई की है। वहीं मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक पीसीएफ व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के निलम्बन की संस्तुति की है।

यह भी पढ़ें…इमरान खान की कितनी पत्नी और कितने बेटे? यहां जानें असलियत

साधन सहकारी समिति से सम्बन्धित सचिव व केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध निलम्बन की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये हैं। धान खरीद सत्र 2018 -19 में पीसीएफ की क्रय एजेंसी का 911. 753 मीट्रिक टन चावल तीन राइस मिलरों द्वारा गबन कर लिया गया, जिसमें मेसर्स मिश्रा चावल उद्योग कांदीपुर सालारपुर द्वारा 567.04 मीट्रिक टन, मेसर्स कृत इण्डस्ट्रीज जैतपुर द्वारा 270.992 मीट्रिक टन, मेसर्स देवधाम उद्योग ककरडिल्ला, द्वारा 74.213 मीट्रिक टन गबन किया गया है।

यह भी पढ़ें…इमरान खान की कितनी पत्नी और कितने बेटे? यहां जानें असलियत

गबन किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ रितेश कुमार यादव द्वारा मेसर्स मिश्रा चावल उद्योग कांदीपुर के खिलाफ मालीपुर थाने में, मेसर्स कृत इण्डस्ट्रीज जैतपुर के खिलाफ जैतपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है। वहीं मेसर्स देवधाम उद्योग के विरुद्ध डीएफएमओ व एआरसीएस की आख्या के आधार पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें…हो जाएं मालामाल: पैसे कमाना अब हुआ आसान, ऐसे बनें लखपति

जिलाधिकारी राकेश मिश्रा ने जिला प्रबन्धक पीसीएफ व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता प्रवीण कुमार के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की है। साथ ही साथ साधन सहकारी समिति के सम्बन्धित सचिव व केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध जांच कर निलम्बन की कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!