VIDEO: जब चढ़ा देसी दारू का नशा तो दरोगा बना कप्तान, बाजार में ड्रामा

By
Published on: 17 May 2016 9:52 PM IST
VIDEO: जब चढ़ा देसी दारू का नशा तो दरोगा बना कप्तान, बाजार में ड्रामा
X

बलरामपुर: कोतवाली नगर के भगवतीगंज चौराहे पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब नशे में धुत दरोगा निसार अहमद बवर्दी भरे चौराहे नौटंकी शुरू कर दी। दरोगा ने आने-जाने वाले हर शख्स को जी भरकर गालियां दी।

इस दौरान भारी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने दरोगा की हरकतों की सूचना आला अधिकारियों को दी। भगवतीगंज चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दरोगा निसार अहमद को वहां से हटाया।

क्या है मामला ?

-बताया जाता है कि दरोगा निसार अहमद की तैनाती न्यायालय लॉक अप में है।

-अमूमन वह शराब पीकर ही ड्यूटी करते हैं।

-मंगलवार को दरोगा निसार अहमद ने दिन में ही शराब पीकर भगवतीगंज चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया।

-उसने हर आने-जाने वाले शख्स को जमकर गालियां दी।

-इस दौरान वे कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी उलझ गए।

खुद को बताया कप्तान

-इस दौरान दरोगा निसार ने खुद को पुलिस कप्तान बता डाला।

-करीब 2 घंटे तक मचे इस हंगामे ने खाकी को जरूर शर्मसार कर दिया।

चौकी प्रभारी ने मौके से हटाया

-मौके पर पहुंचे भगवतीगंज चौकी प्रभारी ने नशे में धुत दरोगा को वहां से हटाया।

-आलाधिकारियों के निर्देश पर निसार अहमद को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

एसपी ने दिए निर्देश

एसपी राजीव मलहोत्रा ने संज्ञान लेते हुए दरोगा निसार अहमद का मेडिकल कराने और पुष्टि होने पर सस्पेंशन की कार्यवाही का आदेश एडिशनल एसपी को दिया है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!