TRENDING TAGS :
यूपी : शौचालय बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर
हरदोई : जिला कलेक्ट्रेट में शौचालय के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन शपथ पत्र पर सौंपा। ग्रामीणों ने गांव में बने शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग होने की बात भी कही है।
ये भी देखें : बैंकों से चेक निकालकर कैश करने वाले 2 नटवरलाल अरेस्ट, 4 लाख कैश बरामद
हरदोई के कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे विकास खंड सुरसा के जगतपुरवा मजरा खजुरहरा के ग्रामीणों का आरोप है उनके गांव में कुछ लाभार्थियों को शौचालय बनवाए गए हैं। जबकि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अभी भी शौचालय से वंचित हैं।शौचालय न होने के कारण ऐसे में उनके परिवार के बच्चों महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन में गांव में शेष बचे ग्रामीणों को शौचालय बनवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है गांव में जो शौचालय बनवाए गए हैं उनमें प्रयुक्त की गई सामग्री घटिया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!