नगर निगम कर्मचारी ने इस वजह से मिट्टी का तेल डाल कर लगा ली आग

राम केवी
Published on: 29 Nov 2018 11:07 PM IST
नगर निगम कर्मचारी ने इस वजह से मिट्टी का तेल डाल कर लगा ली आग
X

कानपुरः नगर निगम कर्मचारी ने गुरुवार को खुद पर मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली । जब वो आग का गोला बनकर इधर उधर भागने लगा तो वहा मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात होमगार्डो ने आग बुझा कर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया । दरसल नगर निगम में तैनात फोर्थ क्लास के कर्मचारी ने पीएफ से 50 हजार रुपये निकलवाने के लिए बाबू मुन्ना हजारिया को 6 हजार रुपये की रिश्वत दी थी । वो फंड के पैसे से बेटी की शादी में लिया गया कर्ज चुकाना चाहता था ।

पीड़ित को हार्ट अटैक पड़ा था और वो एक हफ्ते पहले ही अस्पताल से आया था । बाबू ने न तो फंड की रकम निकलवायी और नही उसे रिश्वत के पैसे वापस किये जिसकी वजह से कर्मचारी आहत था ।

नगर निगम के जोन दो में अभियंत्रण विभाग में तैनात राकेश कश्यप ने कुछ माह पहले कर्ज लेकर बेटी की शादी की थी । बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए फंड से 50 हजार रूपये निकलवाना चाहता था । नगर निगम मुख्यालय में तैनात बाबू मुन्ना हजारिया को 6 हजार रुपये दिए थे ।

इसके बाद राकेश कश्यप को हार्ट अटैक पड़ गया और वो कार्डियोलाजी में एडमिट हो गया था । जब हास्पिटल से लौट कर आया तो बाबु से फंड के रुपये के विषय में पूछा तो उसने निकलवाने से इंकार कर दिया ।

जब राकेश ने उससे अपने 6 हजार रुपये मांगे तो उसने रुपये वापस करने से भी मना कर दिया । आर्थिक रूप से परेशान चल रहे राकेश कश्यप ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियो से भी की । जब उसकी कही सुनवाई नही हुयी तो उसने खुद को आग लगा ली।

हैलट अस्पताल पहुंचे जोन 4 के जोनल अधिकारी राजीव शुक्ला ने डाक्टरों से बेहतर इलाज की बात कही और पीड़ित परिजनों से बात की। जोन 4 के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अगर मुन्ना हजारिया दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्यवाही की जायेगी।

राम केवी

राम केवी

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!