TRENDING TAGS :
कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने उतरे दो चचेरे भाई, जहरीली गैस से दोनों की मौत
कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने उतरे दो चचेरे भाइयों की जहरीली गैस से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बकरी के बच्चे समेत दोनों के शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मथुरा: कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने उतरे दो चचेरे भाइयों की जहरीली गैस के चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बकरी के बच्चे समेत दोनों के शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोनों युवकों की मौत के बाद गमगीन ग्रामीण
क्या है मामला ?
-राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बिचपुरी क्षेत्र के गांव परसौती गढ़ी में शनिवार सुबह कुछ लोग खेत पर थे।
-अचानक एक बकरी का बच्चा दौडता हुआ आया और कुएं में गिर गया।
-वैसे तो कुआं बंद था लेकिन उसमें एक छेद था। कुएं पर पटियां लगी हुईं थी।
-बकरी के बच्चे को कुएं में गिरता देख वहां मौजूद विष्णु पुत्र विजयचंद (22) और पवन पुत्र बनी सिंह (16) कुएं पर पहुंचे।
-दोनों चचेरे भाईयों ने कुएं की पटियां हटाईं और पवन कुएं में उतरा।
-कुछ देर तक जब वह ऊपर नहीं आया तो विष्णु ने उसे आवाज दी।
-कोई जबाव नहीं आने पर विष्णु भी कुएं में उतर गया।
कुएं में झांकते लोग
तीस फीट गहरा था कुआं
-काफी देर तक दोनों भाई ऊपर नहीं आए तो ग्रामीण भी कुएं के पास पहुंच गए।
-कुआं मात्र तीस फीट गहरा था और कुएं में दोनों भाई और बकरी के बच्चे अचेत पड़े थे।
डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया
-दोनों युवकों के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पवन, विष्णु और बकरी के बच्चे को कुएं से बाहर निकाला।
-पवन और विष्णु को डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
-पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
-विष्णु 12वीं और पवन 9वीं क्लास का स्टूडेंट था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!