13 दिन में कोरोना ने छीन ली दो भाइयों की जिंदगी, सदमे में पूरा परिवार

जौनपुर में जलालपुर स्थित केशवपुर गांव में कोरोना संक्रमण से 13 दिन के अन्तराल पर दो सगे भाईयों की मौत हो गई।

Kapil Dev Maurya
Reporter Kapil Dev MauryaPublished By Dharmendra Singh
Published on: 1 May 2021 11:51 PM IST
Coronavirus
X

कोरोना मरीज के शव को लेकर जाते स्वास्थ्यकर्मी ( प्रतीकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)

13 दिन में कोरोना ने छीन ली दो भाइयों की जिंदगी, सदमे में पूरा परिवार जनपद के थानाजलालपुर स्थित केशवपुर गांव में कोरोना संक्रमण से 13 दिन के अन्तराल पर दो सगे भाईयों की मौत हो गई।दोनों भाईयों की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। भाईयों की मौत के बाद पूर गांव में खौफ का माहौल है।

बताया जा रहा है कि पहले छोटे भाई की मौत हुई उसके ठीक तेरहवें दिन बड़े भाई की जान चली गई। दोनों ही भाई बीमार थे। उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या था। एक-एक कर दो भाइयों की मौत से पूरा गांव सकते में हैं।

बता दें कि केशवपुर गांव निवासी विनोद सिंह (50) इंटर कॉलेज में अध्यापक थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के बाद घर लौटने पर उनकी तबीयत खराब हो गई। सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित होने पर परिजनों ने मेडिकल स्टोर से दवा लेकर दी, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 18 अप्रैल को अस्पतात ले जाया गया, जहां ऑक्सीजन व्यवस्था न होने से उनकी कुछ देर बाद मौत हो गई। बड़े भाई शिवप्रकाश (52) की देख-रेख में अंतिम संस्कार हुआ। परिवार त्रयोदयाह कार्यक्रम में जुटा था। इस बीच तीन दिन पहले शिव प्रकाश की भी तबीयत खराब हो गई।

शिव प्रकाश को भी सर्दी-खांसी, बुखार कोरोना के लक्षण होने पर परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां भर्ती कर उनका उपचार चल रहा था। आज शनिवार को छोटे भाई विनोद सिंह के तेरहवीं की तैयारी चल रही थी कि दोपहर में शिवप्रकाश की मौत हो गई। यह सुनते ही परिवार बदरहवास हो गया। महज 13 दिनों के अंदर दो भाइयों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है।

Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!