TRENDING TAGS :
मोहर्रम का लंगर पाने की चाहत में दो बच्चों की मौत, आठ लोग घायल
घूरपुर थानाक्षेत्र के दांदूपुर गांव में मजलिस की सिन्नी बांटने के दौरान दीवार समेत बारजा ढह गया। मलबे में दबकर दो मासूम की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इलाहाबाद: मोहर्रम का लंगर पाने का इंतजार कर रहे लोगों पर पुराने मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलो को इलाहाबाद के एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है मामला ?
-मामला घूरपुर के दांदूपुर गांव का है।
-जहां शुक्रवार को मोहर्रम का जुलूस निकलने के बाद लंगर चल रहा था।
-लंगर (प्रसाद) पाने के लिए गांव के दर्जनों लोग जुटे हुए थे।
-इनमें बच्चों की तादात ज़्यादा थी।
-जल्द लंगर पाने की चाहत में तमाम बच्चे एक मकान की बाहरी दीवार पर चढ़ गए।
-भीड़ का दबाव बढ़ने पर दीवार समेत बारजा ढह गया और कई लोग नीचे गिर गए।
-घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।
-आसपास के लोग दौड़े और घायलों को मलबे से निकाला जाने लगा।
-घटना में दो मासूम अब्बास (12) पुत्र रहबर और सनी (12) पुत्र अनिल यादव की मौत हो गई।
-हादसे में आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
नर्सिंग होम में जुटी भीड़
-घटना की सूचना मिलते ही घूरपुर थाने की फोर्स और सीओ मौके पर पहुंच गए।
-इतने लोग घायल हुए कि नर्सिंग होम पर मरीजों, तीमारदारों और इलाकाई लोगों की भीड़ जुट गई।
-सीओ और इंस्पेक्टर ने लोगों से घटना की जानकारी लेकर फिर घटनास्थल का मुआयना किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!