Lucknow News: राम सागर मिश्रा चिकित्सालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन: एनक्यूएएस प्रमाणीकरण की ओर बड़ा कदम

राजधानी के सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार से नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन शुरू हुआ। यह दो दिवसीय मूल्यांकन 21 और 22 अप्रैल को किया जा रहा है।

Virat Sharma
Published on: 21 April 2025 8:30 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी के सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार से नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन शुरू हुआ। यह दो दिवसीय मूल्यांकन 21 और 22 अप्रैल को किया जा रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को परखने और उन्हें राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आंकने के उद्देश्य से यह मूल्यांकन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है।

इस मूल्यांकन कार्य को दो सदस्यीय एनक्यूएएस टीम अंजाम दे रही है। जिसमें डॉ. सरोजबाला और डॉ. तरुण कुमार रवि शामिल हैं। डॉ. सरोजबाला, एक वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट हैं जो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पंचकुला (हरियाणा) से संबंध रखती हैं। वह एनक्यूएएस और 'लक्ष्य' कार्यक्रम की राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता भी हैं और हरियाणा में पीसीपीएनडीटी जैसे संवेदनशील विषयों पर वर्षों से कार्यरत रही हैं।

वहीं इस टीम के दूसरे सदस्य डॉ. तरुण कुमार रवि, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल, नई दिल्ली के पीडियाट्रिक विभाग के प्रमुख हैं। वह एनक्यूएएस और ‘मुस्कान’ के राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता होने के साथ-साथ आईएमएनसीआई और एफबीएनसी के राष्ट्रीय प्रशिक्षक भी हैं।

चिकित्सालय के सेवाओं को 3 साल तक मिलेगा विशेष अनुदान : सीएमएस

राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि अगर एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्राप्त होता है, तो न केवल उसे एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिलेगा, बल्कि इसके साथ ही अस्पताल को आगामी तीन वर्षों तक विशेष वित्तीय अनुदान भी प्राप्त होगा। यह अनुदान स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने में सहायक होगा।

बड़ी संख्या में डॉक्टर और कर्मचारी रहे मौजूद

इस विशेष मौके पर राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमित महराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यूयस लाल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. गिरीश पांडे, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. यसके. रावत, डॉ. अशोक, डॉ. अजीत और हॉस्पिटल के मैनेजर डॉ. अभिषेक सिंह के अलावा अन्य चिकित्सक और सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!