इंश्योरेंस और टावर के नाम पर हो रही थी ठगी, फर्जी कॉल सेंटर सीज,20 धरे

Admin
Published on: 14 March 2016 9:34 PM IST
इंश्योरेंस और टावर के नाम पर हो रही थी ठगी, फर्जी कॉल सेंटर सीज,20 धरे
X

नोएडा: इंश्योरेंस और टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी पीड़ितों को लुभावने ऑफर देकर उनसे लाखों की ठगी करते थे। पुलिस ने सेक्टर-6 के बी-91 और सेक्टर-27 में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर को सीज किया।

फोन पर देते थे लुभावना ऑफर

-हारुन नाम के व्यक्ति ने साइबर सेल से शिकायत की थी।

-फोन पर हारुन को उसके घर पर एक बड़ी टेलिकॉम कंपनी का टावर लगाने का ऑफर दिया।

-इसके लिए कंपनी की ओर से प्रति माह 15 हजार रुपए और छह लाख रुपए एडवांस देने की भी बात कही।

-इसके एवज में काम करने के लिए 20 हजार रुपए और 30 हजार रुपए टैक्स के रूप में जमा करना होगा।

media-4

पीड़ित से ऐंठे 3 लाख 45 हजार रुपए

-पीड़ित ने बताए गए एकाउंट में पैसे जमा करा दिए।

-इसके बाद अन्य मदों में कुल 3 लाख 45 हजार रुपए बताए गए एकाउंट में जमा करवाए गए।

-लंबे समय तक कॉल सेंटर वाले बहाने बनाते रहे। बाद में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।

media-2

पकड़ा गया सरगना

-पुलिस ने दोनों स्थानों से छापेमारी के बाद कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया।

-इसमें सरगना चितरंजन सिंह, किरण, जितेंद्र, जाकिर और रहीश शामिल हैं।

-फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

-एसपी सिटी ने बताया कि इनके खिलाफ शिकायत मिली थी। छापेमारी के बाद इनको गिरफ्तार किया गया है।

media-6

बैंको में जमा हैं लाखों रुपए

आरोपियों के तीन एकाउंट सेक्टर-15 स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में, दो एकाउंट कॉरपोरेशन बैंक में और एक एकाउंट ग्रीन पार्क, दिल्ली में है। जांच में अब तक तीन एकाउंट से क्रमशः सात लाख, छह लाख 94 हजार, चार लाख 77 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!