Sonbhadra: लाखों रूपये चोरी बाइक की डिग्गी से, बेटी के तिलक की खरीदारी करने आए परिजन

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बेटी की तिलक के लिए खरीदारी करने आए एक युवक के बाइक की दिग्गी से 2 लाख रुपये चोरी हो गए। इस घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।

Kaushlendra Pandey
Written By Kaushlendra PandeyPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 5 April 2022 9:29 PM IST
Sonbhadra News
X

मौके पर घटना की जानकारी लेते राबर्ट्सगंज कोतवाल सत्यनारायण मिश्रा (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज नगर स्थित मेन चैक के पास बेटी के तिलक की खरीदारी करने के लिए पहुंचे एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी से दो लाख नकदी उड़ा दी गई। शाम को इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आस-पास की दुकानों का सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही उचक्कों की तलाश शुरू कर दी गई। देर शाम तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर क्लू तलाशने में लगी रही। समाचार दिए जाने तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

20 मई को था तिलक का कार्यक्रम

बताते हैं कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी कमलेश के बेटी की शादी तय हुई है। 20 मई को उसे तिलक चढ़ाने जाना था। इसके लिए वह खरीदारी करने के निमित्त मंगलवार को राबर्टसगंज आया हुआ था। यहां उसने एसबीआई की मुख्य शाखा से दो लाख नकद निकाले। इसके बाद उसे बाइक की डिग्गी में रखकर मेन चैक के पास स्थित शीतला मंदिर के पास खरीदारी करने में जुट गया। पास के एक दुकान से जब बाइक के पास वापस आया तो देखा कि डिग्गी का लाक टूटा हुआ था और वह खुली हुई थी। यह देख उसके होश उड़ गए। डिग्गी में रखा नकदी से भरा बैग भी गायब था। जैसे ही इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को मिली, हड़कंप मच गया।

पीड़ित ने पुलिस को दिया सूचना

पीड़ित ने आस-पास के दुकानदारों और वहां मौजूद लोगों से इसको लेकर पूछताछ की लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस देर शाम तक दुकानों का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी रही, लेकिन कोई खास क्लू नहीं मिल पाया। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। अभी पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। बतात चलें कि मेन चैक और शीतला चैक के पास वाला इलाका जहां काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है।

वहीं नवरात्र का समय होने के कारण शीतला मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का भी आना-जाना लगा हुआ है। मेन चैक और मंदिर पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है लेकिन भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अक्सर यहां चेन आदि की उचक्कागिरी सामने आती रहती है। पहली बार यहां से दो लाख की नकदी उड़ाए जाने के मामले ने हड़कंप मचाकर रख दिया है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!