TRENDING TAGS :
घटनाएं : अपनों ने ही घर में बनाया बंधक, तो किसी ने हॉस्पिटल में रखा जंजीर में जकड़कर
मुजफ्फरनगर/मथुरा: दो शहरों से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया हैं। पहला मामला, मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरपुर का है। यहां एक भाई ने अपने भतीजे के साथ मिलकर अपने ही भाई की पिटाई कर दी और फिर उसे जंजीरों में जकड़कर घर के अंदर बंधक बनाकर रखा था। पीड़ित किसी तरह खुद को बचाकर घर से बाहर निकल आया और सीधा पुलिस के पास पहुंचा, जहां उसने अपने ऊपर हुए हमले की जानकरी दी।
क्या है मामला?
-मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरपुर का है।
-जहां पीड़ित श्याम को चोरी के इल्जाम में उसके भाई रामभूल, भतीजा रामभजन और एक अन्य व्यक्ति ने जमकर पीटा।
-इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे जंजीर में बांधकर घर में बंधक बनाकर रखा।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्यों बनाया बंधक ...
मेहनत मजदूरी के लिए बाहर गया था
-पीड़ित श्याम के मुताबिक वह घर से मेहनत मजदूरी के लिए बाहर गया था।
-वापस घर लौटते समय उसने सड़क पर पड़ी खली बोतल और कागज की रद्दी एक कट्टे (बोरी ) में रख घर आ गया।
-घर आने पर उसके भाई और भतीजे ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मार पीट की।
-इतना ही नहीं मानसिक रूप से बीमार अपने भाई को लोहे की जंजीरो में कैद कर घर के अंदर बंधक बना लिया।
-पीड़ित किसी तरह खुद को बचाकर घर से बाहर निकला और जंजीरो के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
-थाने पहुंचकर पीड़ित युवक ने अपने ऊपर हुए अत्याचार की जानकारी पुलिस को दी।
इस मामले में पीड़ित व्यक्ति के मानसिक संतुलन का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता की श्याम अपने भाई की कैद से निकलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और मीडिया को भी सी मामले की जानकारी दी।
बुढ़ाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पैक्टर वीर सिंह ने इस पीड़ित व्यक्ति को पागल ही नहीं बता रहा बल्कि श्याम को जंजीरो में कैद होने की बात पर बोल रहें हैं कि वह जंजीर में कैद नहीं था। इतना ही नहीं पुलिस इसे आपस का झगड़ा बताकर पीड़ित और आरोपी का धारा 151 में चालान करने की बात कह रहा है।
आगे के स्लाइड में पढ़ें क्या कहा पीड़ित ने...
क्या कहा पीड़ित ने
-पीड़ित श्याम के बताया कि काम करने के लिए बाहर गया था।
-पैट्रोल पंप पर एक आदमी बोला ये कागज और बोतल उठाकर ले जाओ तुम्हारे काम आ जाएगी।
-जब वह घर आया तो उसके भाई ने थैला छीनकर बोरी में रख्र सामान को निकला और उसपर चोरी का इल्जाम लगा दिया।
-भाई रामभूल, भतीजा रामभजन और रक अन्य व्यक्ति ने उसे जमकर पीटा।
क्या कहा पुलिस ने
-वीर सिंह (सब इस्पेक्टर) बताया कि एक आदमी जिसका नाम श्याम है, वह ठाणे में तहरीर दर्ज करने आया था, वो मानसिक रूप से ठीक नहीं है।
-वह गांव के लोगों को पत्थर मारता है और लोगों को परेशान भी करता है।
-जिसके कारण उसे कुछ समय के लिए जंजीर में बांधा गया था।
-इसके भाई का और इसका 151 में चालान कर दिया गया है।
-दूसरा मामला मथुरा के महिला हॉस्पिटल का है। जहां एक युवक को हॉस्पिटल के इंक्वायरी काउंटर के पास जंजीर से बांधा गया है।
-जो अपनी पहचान तक नहीं बता पा रहा है।
-वहीं हॉस्पिटल प्रशासन भी इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!