TRENDING TAGS :
उमा भारती ने की नमामि गंगे के तहत प्रोजेक्ट की शुरूआत, कहा- अब गंगा होंगी निर्मल
कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे की कानपुर में शुक्रवार से शुरुआत की गई। केंद्र सरकार के 13 मंत्रालयों के सहयोग से चलाए जाने वाले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने की। 607 करोड़ की लागत से इस परियोजना के अंतर्गत गंगा की सफाई, सीवेज वाटर के शुद्धिकरण और घाटों के सुंदरीकरण जैसे काम होंगे।
कानपुर के माथे पर हमेशा से गंगा मैया को मैली करने का कलंक लगता रहा है। शुक्रवार को वहीं से गंगा की साफ सफाई और सुंदर नज़ारों को भरने की शुरूआत हुई। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने नमामि गंगे की कानपुर में शुरूआत की, नमामि गंगे के तहत यहां हर रोज करोड़ो लीटर सीवेज वाटर को सीधे गंगा में गिराने से रोका जा सकेगा।
घाटों के विकास के लिए मिला 47.39 करोड़ का बजट
इसके लिए 63 करोड़ की लागत से सीसामऊ नाले को डायवर्ट करके सीवेज वाटर को साफ किया जाएगा। वैसे पूरे शहर के सीवेज नेटवर्क को सुधारने के लिए 397 करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे। पौराणिक नगरी बिठूर के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए 100 करोड़ और कानपुर के घाटों के विकास के लिए 47.39 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है। इस मौके पर उमा भारती के साथ डॉ मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे।
गंगा सफाई के लिए बदले जाएंगे डीपीआर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल संसाधन मंत्री ने माना कि गंगा सफाई के लिए इससे पहले चलाए गए कार्यक्रमों में व्यवहारिक कमियां थी। राज्यों द्वारा जो डीपीआर बनाई गई थी उनमें साफ जल गिराया जाना था। उमा भारती ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए अब डीपीआर बदली जा रही है। अब घरेलू सीवेज वाटर शोधन के बाद खेती में प्रयोग किया जाएगा और उद्योगों से निकलने वाला रासायनिक जल शोधन के बाद इंडस्ट्री रिसाइलिंग करेंगी। इसे किसी भी हाल में गंगा में नहीं गिराया जाएगा।
केंद्र सरकार उठाएगी 700 करोड़ का खर्च
इसके अलावा केंद्र सरकार ने अब राज्य सरकार के अंशदान का आसरा न देखने का फैसला किया है। कानपुर के चमड़ा कारखानों को एक बड़ी राहत देते हुए उमा भारती ने एलान किया कि अब केंद्र सरकार कॉमन ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की पूरी 700 करोड़ की लागत का खर्च उठाएगी। केवल रखरखाव का खर्च कारखाना मालिकों को उठाना होगा लेकिन इस पर अभी सहमति न बन पाने पर जल संसाधन मंत्री ने खेद जताया।
दाह संस्कार की होगी व्यवस्था
उन्होंने कहा कि 20 से अधिक घाटों का सुंदरीकरण कराया जाएगा वहीं शव के दाह संस्कार के लिए हम आस्था से खिलवाड़ नहीं करेंगे। इसके लिए हम दोनों प्रकार की व्यवस्थाएं रखेगें। इलेक्ट्रॉनिक शव दाह संस्कार का भी और कम लकड़ी में शव का दाह संस्कार हो जाए।
साक्षी और संधू को दी बधाई
सांसद उमा भारती ने रियो ओलंपिक में ब्राउन्स मेडल जीतने वाली साक्षी को बधाई दी तो वहीं आज पी बी संधू के होने वाले मुकाबले को लेकर उनको शुभकामना देते हुए कहा की आने वाली सदी महिलाओं की है। जहां अब तक रियो ओलंपिक में खाता नहीं खुला था वहीं महिलाओं ने मेडल जित कर देश का नाम रोशन किया है, हम उन सबको बधाई देते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!