TRENDING TAGS :
यूपी : उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की 54 वी बोर्ड बैठक
मण्डलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की 54 वी बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार व महायोजना-2031 का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की अनुमति प्रदान की गयी।
लखनऊ : मण्डलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की 54 वी बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार व महायोजना-2031 का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की अनुमति प्रदान की गयी। अमृत योजना एवं इज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत बिजनेस रिफोर्म एक्शन प्लान के क्रियान्वयन हेतु भवन निर्माण एवं विकास उपनिधि 2008 (यथा संशोधित 2011 एवं 2016) में संशोधनों को अंग्रीक्रत किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी।
यह भी पढ़ें: UPTET: फाइनल आंसर की आज और रिजल्ट दो चरणों में इस तारीख तक होगा जारी
औद्योगिक भूखण्डो हेतु भू-अच्छादन एवं तल क्षेत्रफल अनुपालन (एफ0ए0आर0) का पुर्न निर्धारण किये जाने हेतु भवन निर्माण एवं विकास उपनिधि 2008 (यथा संशोधित 2011 एवं 2016 में संशोधन सहित अंग्रीक्रत किया गया।
यह भी पढ़ें: US का पाक को झटका: 3 अरब डॉलर की सहायता राशि देने से किया इनकार
भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 15-11-2016 द्वारा प्रख्यापित भारतीय तार मार्ग के अधिकार नियम 2016 को अंग्रीक्रत किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी।
मण्डलायुक्त ने ग्राम शेखपुर नरी उन्नाव में निर्मित/संचालित औद्योगिक इकाई (मेमर्स हेम एक्जिम/मेमर्स निनेक नैनोटेक) के भू उपयोग के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुनः परीक्षण कर अगली बैठक में प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़ें: IGURA में अधिकारी की नौकरी छीनना साजिशकर्ताओं को पड़ा महंगा, FIR दर्ज
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!