TRENDING TAGS :
Unnao News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर में 17 यात्री घायल
Unnao News: उन्नाव जिले में शुक्रवार रात एक बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोग घायल हो गए। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 244 पर हुआ।
17 passengers injured in collision between truck and double decker bus (social media)
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार रात एक बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोग घायल हो गए। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 244 पर हुआ। संतकबीर नगर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिससे यह सीधी टक्कर हुई। हादसे में घायल हुए 17 यात्रियों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बेहटा मुजावर थाना पुलिस, सीओ अरविंद कुमार और यूपीडा की रेस्क्यू टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी
डबल डेकर बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद खुलवाया। बस और ट्रक दोनों के ड्राइवर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खासतौर पर ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे निकालने में रेस्क्यू टीम को घंटों लग गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।