Unnao News: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट टॉपर छात्र-छात्राओं को विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

Unnao News | UP Board Result | UP Board Topper | Unnao News in Hindi | Uttar Pradesh News Today | Latest Update in Hindi | News Track Hindi News | UP Ka Taaza Samachar in Hindi

Shaban Malik
Published on: 28 April 2025 8:56 PM IST
MLA Ashutosh Shukla presents symbols to high school and intermediate topper students
X

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट टॉपर छात्र-छात्राओं को विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित (Photo- Social Media)

Unnao News: उन्नाव जनपद मे भगवन्तनगर क्षेत्र के परिमल वाटिका, सिकन्दरपुर कर्ण में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को भगवन्तनगर के विधायक आशुतोष शुक्ल द्वारा पटका पहनाकर, प्रतीक चिन्ह एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर टॉपर छात्रा आस्था पटेल ने हाईस्कूल परीक्षा मे 97.33% अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके साथ अन्य मेधावी छात्रों में अभय पाल, अरोही सिंह, पायल, अनुराधा, राधा तिवारी, अंशिका साहू एवं ज्योति शामिल रहीं। इंटरमीडिएट वर्ग में राघवेन्द्र शुक्ला ने 93.40% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सत्यम सिंह, नंदनी सिंह, उत्कर्ष सिंह, अंशिका मिश्रा, आदर्श त्रिपाठी, अंशिका यादव, सुहानी दीक्षित, पीयूष, अन्यया बाजपेई एवं निधि शुक्ला ने भी टॉप स्थान प्राप्त किए।

विधायक ने बच्चों को सम्मान स्वरूप धनराशि प्रदान की

कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता, विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक शशुक्ल ने उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए टॉपर विद्यार्थियों के विद्यालयों को 5-5 लाख रुपये की विधायक क्षेत्र विकास निधि से सम्मान स्वरूप धनराशि प्रदान की। कुल 35 लाख रुपये की धनराशि सात विद्यालयों को दी गई। विधायक ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे जिले का गौरव हैं, और इनकी मेहनत से ही हमारा भविष्य उज्ज्वल है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story