Unnao News: पार्क के सौंदर्यीकरण का काम हुआ पूरा, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

Unnao News: उन्नाव के नागर मिल कालोनी स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है जिसका लोकार्पण शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा, प्रवीण मिश्रा भानू ने किया।

Shaban Malik
Published on: 26 April 2025 9:03 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Image Credit-Newstrack)

Unnao News: उन्नाव में करीब दो दशक से उजाड़ पड़े नागर मिल कालोनी स्थित पार्क भी हरा भरा कर दिया गया है। नगर पालिका द्वारा आवासीय क्षेत्रों के आसपास स्वच्छ व सुंदर वातावरण तैयार करने के लिए चला जा रहे अभियान के क्रम में एक और पार्क का निर्माण पूरा हो गया है। करीब 23.22 लाख रुपये से स्वीकृत पार्क के सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने के साथ ही शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा, प्रवीण मिश्रा भानू ने अर्जुन पार्क लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय जनता को समर्पित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे आसपास स्वच्छ वातावरण हो, इसके लिए नगर पालिका निरंतर प्रयासरत हैं। लेकिन बिना नागरिकों के सहयोग के यह संभव नहीं है। पालिका ने अर्जन पार्क के रूप में क्षेत्रीय नागरिकों को यह सौगात दी है। जिसे स्वच्छ, सुरक्षित और ऐसा ही हमेशा सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी नागरिकों की है। जिसमें सभी को सहयोग करना होगा।

उन्होंने बताया कि हम लोग लगातार शहर पार्कों का सौंदर्यीकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में शहर के पांच पार्क तैयार हो चुके हैं।जबकि पीडी नगर में प्रस्तावित अटल उपवन भी जल्दी ही जनता को समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने मौजूद लोगों के बीच शहर को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई गई, साथ ही पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने के लिए नगर पालिका का सहयोग करने की अपील की गई।

ईओ संजय कुमार गौतम ने बताया कि शहर के नागर मिल कालोनी में करीब 547 वर्ग मीटर क्षेत्र पार्क के लिए आरक्षित था। लंबे समय से पार्क का सौदर्यीकरण कराते हुए उसे वास्तविक स्वरूप दिए जाने की मांग की जा रही थी।नगर पालिका अध्यक्ष मा. श्वेता भानू मिश्रा ने स्थानीय लोगाें की मांग को संज्ञान में लिया और उसके निर्माण के लिए 15वें वित्त से स्वीकृति देते हुए 23.22 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया था। करीब तीन साल से चल रहे पार्क के निर्माण का काम अब पूरा हो गया है।

कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष नगर पालिका श्वेता भानू मिश्रा ने सभी के प्रति अभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद निशेष जायसवाल ' डब्बू ' ,आदर्श नगर सभासद राकेश शाहू ,एबी नगर उत्तरी सभासद प्रतिनिधि मनीष शुक्ला ,कुलदीप चौहान ,सुभाष श्रीवास्तव ,के.के.वर्मा जी,माधुरी सिंह,रेणु अग्निहोत्री हितेश श्रीवास्तव , डॉ.नितिन चौधरी ,अभिषेक सिंह जी,राहुल तिवारी ,राहुल शुक्ला,रवि,राहुल सविता,पंकज सविता,अंकित बाजपेई,दुर्गेश शुक्ला सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

नागर मिल के अर्जुन पार्क में यह होंगी सुविधाएं

उन्होंने बताया कि पार्क लोगों के सुबह शाम टहलने के लिए पाथ-वे, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, पर्यावरण व सुंदरता के लिहाज से फूल पत्ती व अन्य प्रकार के पौधे और घास तैयार कराई गई है। लोगों के बैठने के लिए बेंच, प्रकाश के लिए आकर्षक लाइटों का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा पार्क की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल और ग्रिल गेट आदि भी बनाया गया है। पार्क की पांच वर्ष की देखरेख के लिए भी कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी दी गई है।

Harsh Srivastava

Harsh Srivastava

News Cordinator and News Writer

Harsh Shrivastava is an enthusiastic journalist who has been actively writing content for the past one year. He has a special interest in crime, politics and entertainment news. With his deep understanding and research approach, he strives to uncover ground realities and deliver accurate information to readers. His articles reflect objectivity and factual analysis, which make him a credible journalist.

Next Story