×

Unnao News: शौर्य तिरंगा यात्रा: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, हाथों में तिरंगा, "भारत माता की जय" के लगाए नारे

Unnao News: यह भव्य यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर यह यात्रा शास्त्री पार्क हरदोई पुल पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुई।

Shaban Malik
Published on: 17 May 2025 4:17 PM
Unnao Tiranga yatra
X

Unnao Tiranga yatra   (photo: social media )

Unnao News: उन्नाव शहर के रामलीला मैदान से निकली शौर्य तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यह यात्रा हाल ही में सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा को समर्पित रही, जिसमें भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले का करारा जवाब दिया। इस भव्य यात्रा में सैनिक परिवार, पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, व्यापारी, अधिवक्ता, शिक्षक, सामाजिक संगठनों के सदस्य, और हजारों की संख्या में आमजन, बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल हुए।

जाति-धर्म का भेद भुलाकर लोगों ने एकता और अखंडता की मिसाल पेश की। भारत माता की झांकी, वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि, रथ पर मौजूद शहीद सैनिकों की वीरांगनाएं, रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर यह यात्रा शास्त्री पार्क हरदोई पुल पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुई। वहीं हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

चीन और तुर्की को भी चेतावनी

विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि भारत ने अब न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन और तुर्की को भी चेतावनी दे दी है कि भारत की सहनशक्ति की सीमा तय है। ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ न्याय की प्रतिज्ञा है। ये तिरंगा भारत के शौर्य और आत्मगौरव का प्रतीक है। शौर्य तिरंगा यात्रा केवल एक रैली नहीं, बल्कि भारत की सेना के साहस और बलिदान को समर्पित एक जनआंदोलन बन गई, जो हर भारतीय के दिल में जोश और गर्व भर गई।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story