Unnao News: दो सौ झुग्गी झोपड़ियों में दीवाली पर बांटी मुस्कान, ये भी अपने हैं अभियान

Unnao News: सनातन संस्कृति आज भी अविरल रूप से जीवंत हैं। उनका उद्देश्य हर बड़े हिन्दू त्योहारों पर हिन्दू समाज के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का होता है और उसे ये अहसास कराने का रहता हैं विशाल हिन्दू समाज का वो भी अभिन्न अंग हैं।

Shaban Malik
Published on: 30 Oct 2024 10:49 PM IST
Unnao News
X

Unnao News

Unnao News: "ये भी अपने हैं" अभियान के तहत विमल द्विवेदी ने लगभग दो सैकड़ा झुग्गी झोपड़ियों व दिव्यांगों को दीवाली के उपहार बांटे। भाजपा नेता व नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव के संस्थापक विमल द्विवेदी ने गत वर्षों की भांति हिन्दू त्योहारों पर उनकी सुध ली, जो जीवन की मूल सुविधाओं से भी वंचित हैं, ऐसे लगभग दो सैकड़ा परिवारों को दीपावली उपहार व आवश्यक वस्तुए संगठन ने विमल द्विवेदी के नेतृत्व में भेंट किये। साथ ही उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं भी प्रेषित कर कुछ आर्थिक सहायता भी दी।

विमल द्विवेदी ने कहा ये भी हिंदुत्व के महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर हैं, जिनकी वजह से सनातन संस्कृति आज भी अविरल रूप से जीवंत हैं। उनका उद्देश्य हर बड़े हिन्दू त्योहारों पर हिन्दू समाज के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का होता है और उसे ये अहसास कराने का रहता हैं विशाल हिन्दू समाज का वो भी अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। हम सर्वे भवन्तु सुखिनः के सिद्धान्त पर विश्वास रखते हैं। अगर थोड़ा बांट देने से कुछ चेहरों पर मुस्कान आ जाती है तो यही सच्ची दीपावली है।

इस अवसर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत , अभिषेक तिवारी , योगेंद्र तिवारी ,मनीष अवस्थी ,परिमल मिश्रा ,सुजीत सिंह,कमलेश बाजपेई , ,मुकेश दीक्षित ,सुरेश राजपूत। राजेंद्र राजपूत ,शिवा राजपूत ,केतन अवस्थी ,धर्मेंद्र शुक्ल ,अलोक कुशवाहा ,वाशु आचार्य ,अलोक शुक्ल ,अनिल सोनी,विष्णु गुप्ता, शिवम् शुक्ला सहित आधा सैकड़ा लोगों ने दीपावली की दी शुभकामनाये I

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!