TRENDING TAGS :
Unnao News: जिले के सभी बूथों पर PM मोदी का कार्यक्रम मन की बात सुना गया
Unnao News: जिले के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 121वां संस्करण सुना गया।
Unnao News
Unnao News: महीने के अंतिम रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 121 वें संस्करण का प्रसारण किया गया जिसे पूर्व निर्धारित योजना के क्रम में जिले के सभी बूथों पर सुना गया जिले के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी अपने आवंटित बूथों पर इस कार्यक्रम को सुन बूथ समिति की बैठक कर आगामी कार्यक्रमों हेतु योजना बनवाई।
पीएम मोदी ने रेडियो शो 'मन की बात' के 121वें एपिसोड की शुरुआत पहलगाम में मारे गए लोगों को याद करते हुए की। उन्होंने कहा- इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। पूरे विश्व ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से देश के लोगों का खून खौल रहा है। पीड़ित परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा। हमले के बाद देश का खून खौल रहा, साजिश करने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ व पदाधिकारियों के साथ विधानसभा उन्नाव के सरोसी मंडल, बूथ संख्या 42 थाना में मन की बात कार्यक्रम को सुन बूथ समिति बैठक कर समिति सदस्यों से परिचय प्राप्त किया और आगामी अभियानों की योजना रचना बनवाई। इसके पूर्व उपस्थित लोगों के साथ पहलगाम हमले में शहीद हुए 26 मृतकों को 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस से चल रहे अभियानों की श्रखंला में चल रहे बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत थाना गांव निवासी कमलेश रयदास के आवास पर आयोजित सह भोज कार्यक्रम में सम्मिलित हो सहभोज किया।
विमल द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, कमलेश शुक्ला पवन सिंह प्रदीप सिंह राम शंकर रावत, नवाब रावत, गुलाकी धानुक, पूती धानुक राजाराम धानुक, शिव कुमार धानुक, शिशुपाल धानुक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
अभियान संयोजक जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल ने भाजपा कार्यालय उन्नाव में मॉनिटरिंग टीम के साथ मन की बात कार्यक्रम सुन बताया कि जिले में सभी बूथों पर मन की बात सुन सरल ऐप पर रिपोर्टिंग हुई है इसको लेकर जिले में मॉनिटरिंग टीम को मंडल आवंटित किए गए है। वह मंडल मॉनिटरिंग टीम के साथ समन्वय कर प्रत्येक बूथ की रिपोर्ट ले रहे हैं।