पॉश सोसायटी में रहने वाले लोगों के होश उड़ा देगी ये खबर...

सेक्टर 78 महागुन मार्डन सोसायटी में शनिवार दोपहर मेंटेनेंस व सुरक्षा से जुड़े लोगों ने दंपति के साथ मारपीट की। दंपति के शोर मचाने पर सोसायटी के कुछ लोगों ने दंपति को बचाया।

Aditya Mishra
Published on: 30 Jun 2019 10:20 PM IST
पॉश सोसायटी में रहने वाले लोगों के होश उड़ा देगी ये खबर...
X

नोएडा: सेक्टर 78 महागुन मार्डन सोसायटी में शनिवार दोपहर मेंटेनेंस व सुरक्षा से जुड़े लोगों ने दंपति के साथ मारपीट की। दंपति के शोर मचाने पर सोसायटी के कुछ लोगों ने दंपति को बचाया।

मारपीट की यह घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दंपति की शिकायत पर पुलिस ने एक दर्जन अधिक मेंटेनेंस विभाग व सुरक्षा गार्डो की कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें... नोएडा में किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा देने का निर्देश

तपस डॉक्टर को दिखाने के लिए पत्नी - भाई के साथ निकले थे

रियल एस्टेट कंपनी में निदेशक तपस निगम सेक्टर 78 महागुन मार्डन सोसायटी में रहते हैं। शनिवार सुबह उनके घर एक रिश्तेदार आए थे। रिश्तेदार की होंडा सिटी कार सोसायटी के अंदर विजिटर पार्किंग में खड़ी थी। दोपहर एक बजे तपस अपनी एक वर्ष की बेटी को डॉक्टर को दिखाने के लिए पत्नी व भाई के साथ निकले तो देखा कि रिश्तेदार की कार में जैमर लगा है।

ये भी पढ़ें...नोएडा के चीफ इंजीनियर यादव सिंह की जमानत अर्जी खारिज

पहले बदसलूकी की, फिर मारपीट

उसे निकालने के लिए सुरक्षा गार्डों से बातचीत के लिए पहुंचे तो काफी देर तक परेशान करने के बाद मेंटेनेंस विभाग में भेजा गया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर पहले रिसेप्शन पर उनसे बदसलूकी की गई। बाद में मेंटेनेंस व सुरक्षा से जुड़े लोगों ने दो हजार रुपया जुर्माना भरने के लिए कहा। इंकार करने पर उन लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई।

पत्नी के दाहिने हाथ में गंभीर चोट

तपस ने बताया कि मारपीट के दौरान उनकी एक वर्ष की बेटी अपनी मां की गोद में थी। चीखने चिल्लाने पर भी वह लोग नहीं माने। उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। हमले में पत्नी रश्मि के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है,फैक्चर होने की आशंका है। तपस कर कहना है कि मारपीट के दौरान मेंटेनेंस विभाग व सुरक्षा गार्ड की तरफ से 40-50 लोग मौजूद थे

ये भी पढ़ें...ग्रेटर नोएडा: डीआईजी ऑफिस में दरोगा बताकर युवक ने ठगे 35 लाख रुपये!!

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

एसएचओ अजय कुमार अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और कुछ लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले के सभी आरोपी जेल भेजे जाएंगे।

इस मामले में फैसिलीटी जीएम डीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे की पर्किंग में गाड़ी पार्क की गई थी। जिस कारण 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। 2 हजार रुपये जुर्माना लगाने की बात गलत है। दंपति ने भी सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। उनका भी एक कर्मचारी घायल हुआ है, जो आईसीयू में है।

वहीं एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!