UP में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में आए 542 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 542 नए मामले आए हैं। इस समय प्रदेश में 3,396 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

Monika
Published on: 22 March 2021 10:42 PM IST
UP में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में आए 542 नए मामले
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 542 नये मामले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 542 नए मामले आए हैं। इस समय प्रदेश में 3,396 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। आंकड़ों की दृष्टि से देखा जाए तो प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98 है। अब तक 5,95,920 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी तक जानकारी के अनुसार एक लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया है। अब तक कुल 40 लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा चुकी है।

एक दिन में कुल 1,35,257 सैम्पल की जांच

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,35,257 सैम्पल की जांच की गई। जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक जांचे आर.टी.पी.सी.आर के माध्यम से की गई हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,37,15,631 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,806 क्षेत्रों में 5,13,869 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,44,836 घरों के 15,31,30,373 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

ये भी पढ़ें : औरैया: भ्रष्टाचारियों को प्रशासन का डर नहीं, धान खरीद में सरकारी दावे फेल

कई प्रांतों में बढ़ रहे संक्रमण के केस

उन्होंने बताया कि इस समय कई प्रांतों में संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप लोग अपने हाथ को साबुन पानी से बार-बार सेनेटाइज करते रहें, तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सप्ताह के छः दिन सोमवार से शनिवार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार तक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज भी कोविड वैक्सीनेशन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला समस्त सामुदायिक केन्द्र पर किया गया था। मेले में 2,46,377 मरीजों ने अपनी जांच करायी, जिसमें 2698 मरीजों को उच्च स्तर पर रिफर किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 34967 आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए ।

ये भी पढ़ें : झांसी: आइस्मा NCR का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न, जोनल की कार्यकारिणी का गठन

कोविड-19 की जांच अवश्य कराएं

प्रसाद ने बताया कि कई प्रांतों में कोरोना संक्रमण के केस में उछाल आ रही है। जिस प्रकार प्रदेश में सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है। जिस प्रकार पिछले वर्ष ग्राम निगरानी समिति ने जो कार्य किये थे इस समय फिर कार्य करने की अति आवश्यकता है। जो लोग अन्य प्रांतों से आ रहे वे अपनी कोविड-19 की जांच अवश्य कराएं।

उन्होंने अन्य प्रांतों से आने वाले सभी व्यक्तियों से अपील की है कि वे घर जाने से पहले कोविड-19 की जांच अवश्य करायें और उसके बाद ही अपने घर के लिए प्रस्थान करें।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!