TRENDING TAGS :
UP Agriotti Tech Expo: किसानों को B2B और B2C चर्चा के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
लखनऊ: एग्रीहोर्टी टेक यूपी में भिन्न क्षेत्रों के अग्रणी विचारक, नीति निर्माता, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, निवेशक, टेक्नालॉजिस्ट, इनोवेटर्स, उद्यमी और किसान एक मंच पर आएंगे। पूरा आयोजन राज्य सरकार की एजेंसियों, भारत सरकार की संस्थाओं, कृषि और संबद्ध उद्योग, बैंक, नाबार्ड और अन्य वित्तीय संस्थाओं, बीमा एजेंसियों, कृषि अनुसंधान संस्थान आदि द्वारा समर्थित हैं तथा बड़ी संख्या में किसान और कृषि गतिविधियों से संबद्ध अन्य लोग इसमें भाग लेंगे।
पीएचडी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, यूपी सरकार के साथ मिलकर पांचवें अंतरराष्ट्रीय एग्रीहोर्टी टेक उत्तर प्रदेश 2017 का आयोजन कर रहा है। यह कृषि, बागवानी, पशुओं, डेरी, मत्स्य और फूड टेक्नालॉजी के क्षेत्र में लखनऊ में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है। यह प्रदर्शनी 12 से 14 दिसंबर 2017 के बीच मान्यवर श्री कांशीराम जी सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन), आशियाना, में लगेगी।
इस एक्सपो में बीटूबी और बीटूसी चर्चा के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और ढेर सारी सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियां मुहैया कराई जाएंगी। इनमें किसानों के लाभ के लिए संबंधित विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा जो भिन्न संस्थाओं द्वारा प्रायोजित होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 12 दिसंबर 2017 को मुख्य अतिथि होने और प्रदर्शनी का उद्घाटन करने की सहमति दी है। किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाने का उद्देश्य हासिल करने में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर सह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कृषि / डेरी /पोल्ट्री /पशुधन में से किसी खास वर्ग के लिए यह प्रदर्शनी एक मंच मुहैया कराएगी जहां किसानों और खेती की टेक्नालॉजी के लिए अपने संस्थान के नए उत्पाद, के बारे अप टू डेट होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!