TRENDING TAGS :
संविदा लेबर रखने को एफसीआर मजदूर संघ ने दी चुनौती
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय खाद्य निगम मजदूर संघ की याचिका पर केन्द्र सरकार को नियमित कर्मियों का वेतनमान घटाकर संविदा लेबर रखने की मूल पत्रावली पेश करने का निर्देश दिया है, और पूछा है कि ऐसी क्या जरूरत थी, कि वेतन घटाकर संविदा कर्मी रखने पड़े। और क्या इस कटौती से उद्देश्य की पूर्ति हो सकी। कोर्ट ने 23 मई को हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।
ये भी देखें :फिर सुलगा सहारनपुर: दलितों की पुलिस से भिड़ंत, जमकर हुआ पथराव, फायरिंग और आगजनी
यह आदेश न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित की खण्डपीठ ने दिया है। मजदूर यूनियन ने 6 जुलाई 16 को जारी अधिसूचना को चुनौती दी है। याची का कहना है कि संविदा कर्मियों की नियुक्ति की आवश्यकता नहीं है। केन्द्र सरकार ने धारा 31 के तहत संविदा श्रमिक रखने की छूट दी जिस पर कांट्रैक्ट को लाइसेंस दिया गया।
कोर्ट ने कहा कि धारा 31 का प्रयोग इमरजेंसी आने पर किया जाता है तो एफसीआई की क्या इमरजेंसी थी। जिसके चलते संविदा लेबर रखना पड़ा। वह भी नियमित कर्मियों के वेतन बैण्ड में कमी कर। यह विवाद 1989 से 2011 के बीच का है। कोर्ट ने कहा कि आपात स्थिति में दो साल के लिए संविदा लेबर रखने की छूट है। इसलिए मूल पत्रावली पेश किया जाए। सुनवाई 23 को होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!